CM in Satna : शहडोल के लोगों ने जो सपना देखा था, वो आज पूरा हो रहा है : शिवराज

सतना। जिले में कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित किया है। उन्होंने शहडोल के कहे अनुसार सब करने की बात कही है। उन्होंने शहडोल में किए गए विकासों को भी जनता के सापेक्ष रखा है। साथ ही पीएम मोदी के आगे शहजडोल के लिए रखी गई मांगें भी जनता को बताई है। सआथ ही उनने कुछ इस तरह शहडोल वालों से अपने संबंध बताए उनने कहा शहडोल अगर संगीत है तो शहडोल के संगीत का सार मैं शिवराज सिंह।
पीएम के आगे रखी मांगें
उनने कहा कि मेरे प्रिय बहनों और भाइयों, शहडोल ने जो जब कहा, उसे मैंने करने की पूरी ईमानदारी से कोशिश की है। आपने कहा शहडोल संभाग तो शहडोल संभाग बना, आपने कहा मेडिकल कॉलेज तो मेडिकल कॉलेज बना, आपने कहा इंजीनियरिंग कॉलेज तो शहडोल में इंजीनियरिंग कॉलेज बना, आपने कहा यूनिवर्सिटी तो शहडोल में यूनिवर्सिटी बनी। एक बार जरा शहडोल की आईटीआई को भी देखना। टपरा वाले आईटीआई से भव्य आईटीआई बना रहा हूं शहडोल में। ताकि अपने बच्चों की ट्रेनिंग देकर हाथों को कुशल बनाकर उनको रोजगार दें सकूं। कल ग्लोबल स्किल पार्क का मैंने भोपाल में उद्घाटन किया। आजकल आप देख रहे होंगे मैं दिन और रात 18-20 घंटे पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं। विकास के काम जनता को समर्पित करने का काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश का विकास... यही मेरी जिंदगी का मिशन है। जब पिछली बार माननीय प्रधानमंत्री जी का दौरा बना तो दो मांगे हमारी थी-
1. शहडोल से नागपुर तक ट्रेन चलना चाहिए।
2. शहडोल में हवाई अड्डा बनना चाहिए।
जल्द मिलेगा एयरपोर्ट
इसके बाद शहडोल से संबंध बताकर शिवराज बोले शहडोल वालों, शहडोल अगर संगीत है तो शहडोल के संगीत का सार मैं हूं। मैं कोशिश करूंगा, कोई कसर नहीं छोडूंगा। शहडोल जो कहता है उसे करने में मैं जी-जान लगा देता हूं। इसके बाद वे ट्रेन की बात करते हुए बोले आज प्रधानमंत्री जी को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि आज हमारा वह सपना पूरा हो रहा है। रेल चली, रेल चली शहडोल से नागपुर रेल चली। प्रधानमंत्री और रेल मंत्री जी को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं, धन्यवाद देता हूं। साथ ही उनने एयरपोर्ट के लिए भी शहडोल की जनता को आश्वासन देते हुए कहा शहडोल वासियों ये जो नागपुर हवाई पट्टी है इसकी चर्चा हो रही है। वह जमीन हम वापस देने वाले हैं और बहुत जल्दी.. अब तो जल्दी आचार संहिता लग जाएगी, 2 दिन में नहीं हो पाएगा लेकिन बहुत जल्दी एक अत्याधुनिक एयरपोर्ट मैं शहडोल को दूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS