धारदार हथियार से ड्राइवर की हत्या, सिर पत्थर से कुचला, इस अस्पताल के अधीक्षक का ड्राइवर था मृतक

धारदार हथियार से ड्राइवर की हत्या, सिर पत्थर से कुचला, इस अस्पताल के अधीक्षक का ड्राइवर था मृतक
X
राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित मालीखेड़ी पुलिया पर सोमवार रात अज्ञात हत्यारों ने ड्राइवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने उसका सिर बड़े पत्थर से कुचल दिया था, ताकि लाश की पहचान न हो सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच में कुछ करीबी संदेह के घेरे में आए हैं।

भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित मालीखेड़ी पुलिया पर सोमवार रात अज्ञात हत्यारों ने ड्राइवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने उसका सिर बड़े पत्थर से कुचल दिया था, ताकि लाश की पहचान न हो सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच में कुछ करीबी संदेह के घेरे में आए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि अमर सिंह कुशवाह पिता नर्मदा प्रसाद कुशवाह (55) गौर शादी हाल के पास, मालीखेड़ी, छोला मंदिर इलाके में रहते थे। वे हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी की कार चलाते थे। अमर सिंह कुशवाह की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से उनकी बच्चियां हैं और दोनों की ही शादी हो चुकी है। उन्होंने दूसरी शादी की थी और दूसरी पत्नी के दो बेटे हैं।

डॉक्टर को घर छोड़कर आए थे अमर सिंह

अमर सिंह कुशवाह बाइक से डॉक्टर दीपक मरावी के घर जाते थे और वहां बाइक खड़ी करने के बाद उनकी कार चलाते थे। सोमवार रात भी वह डॉक्टर मरावी को घर छोड़ने के बाद अपनी बाइक से घर आने के लिए निकले थे, लेकिन वह घर नहीं पहुंच सके। उनकी लाश मालीखेड़ी पुलिया के पास सड़क किनारे से खून से लतपथ बरामद की गई।

गर्दन काटकर हत्या, हाथ भी काटा

टीआई मौर्य ने बताया कि अमर सिंह की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। धारदार हथियार से उनके हाथ पर भी हमला किया गया था। हमले मे उनका एक हाथ कट गया। हत्या के बाद आरोपियों ने उनका चेहरा बिगाड़ने के इरादे से सिर पर बड़ा सा पत्थर भी पटक दिया था। पत्थर से उनके सिर का सामने का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया।

करीबियों पर संदेह

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूर अमर सिंह की बाइक भी मिली है। बाइक के आधार पर मृतक की पहचान कर ली गई थी। पुलिस ने उनके बेटे शिवराज कुशवाह की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस अब हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story