MP Crime : परिवार ने की निर्दयता की हद पार, पिता और भाई ने कर दी आरक्षक की बेरहम हत्या

MP Crime : परिवार ने की निर्दयता की हद पार, पिता और भाई ने कर दी आरक्षक की बेरहम हत्या
X
जिले में आरक्षक की अपने ही परिवार द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरक्षक के पिता और छोटे भाई ने ही हत्या को अंजाम दिया है।

ग्वालियर। जिले में आरक्षक की अपने ही परिवार द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरक्षक के पिता और छोटे भाई ने ही हत्या को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक अधिकतर घर में झगड़े किया करता था। हत्या की रात भी आरक्षक का अपने परिवार से झगड़ा हुआ था। मृतक का पिता जिसपर हत्या का आरोप है वह भी हेड कांस्टेबल बताया जा रहा है। आरोपी हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे, तभी पुलिस की गश्त को देखकर शव झाड़ियों में फेंक मौके से फरार हो गए थे।

शादी न होने के कारण था परेशान

जानकारी के मुताबिक मामला ग्वालियर जिले के गिरवाई थाना क्षेत्र का है। जिसमें एक आरक्षक की बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या करने वाला भी कोई और नहीं बल्कि उसका अपना ही परिवार बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि आरक्षक को उसके छोटे भाई और पिता ने साथ मिलकर मौत के घाट उतारा है। आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक अनुराग राजावत आए दिन अपने परिवार से झगड़ता था। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आरक्षक स्मैक और शराब का नशा भी किया करता था। अनुराग शादी नहीं होने का कारण भी अपने परिवार झगड़ता था। कल रात भी आरक्षक और उसके परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ था।

कल रात भी हुआ था झगड़ा

कल रात हुए विवाद की बदौलत उसके पिता और छोटा भाई शक के घेरे में आ गए हैं। कल रात तीनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद आरोपी पिता और भाई ने आरक्षक की हत्या को अंजाम दे दिया है। हत्या के बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने जा रहे थे। तभी गस्त पर पुलिस को देख 13 बटालियन SAF की बाउंड्री के पास झाड़ियों मे शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए थे। आरोपीयों का नाम पिता शुखवीर राजावत और छोटा भाई गोविंद बताया जा रहा है। आपको बता दें आरोपी पिता ग्वालियर के 13 बटालियन में हेड कांस्टेबल भी है। वहीं मृतक आरक्षक अनुराग राजावत भोपाल जिला पुलिस बल में गाड़ी चालक के पद पर तैनात था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story