The Bageshwar Sarkar : द केरला स्टोरी के बाद बनने जा रही फिल्म द बागेश्वर सरकार, हुआ ऐलान

The Bageshwar Sarkar : मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि सात समुदर पार प्रसिद्ध कथावाचक पंड़ित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार पर अब फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम होगा द बरगेश्वर सरकार। फिल्म को लेकर ऐलान हो चुका है। यह ऐलान फिल्म डायरेक्टर विनोद तिवारी ने किया है।
फिल्म डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बताया है कि फिल्म पंड़ित धीरेन्द्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होगी। डायरेक्टर तिवारी ने कहा की अभीतक तो लोगों ने हिंदू साधु-संतों पर नकारात्मकता भी फिल्मे देखी होगी, लेकिन द बागेश्वर सरकार इस युक की सकारात्मकता फिल्म होगी।
क्यों बनाई जा रही फिल्म
मुंबई के फिल्म डायरेक्टर विनोद तिवारी का कहना है कि बाबा बागेश्वर सरकार को दुनिया में मानने वाले लोग है। लोग उन्हें खूब प्यार करते है। इसलिए लोगों के प्यार को देखकर मैने फिल्म बनाने का फैसला किया है। फिल्म में बाबा के संघर्ष, उन्हें जीवन से जुड़ी बातों को बताया जाएगा। विनोद तिवारी ने कहा की वह बाबा से काफी प्रभावित हुए है।
कई भाषाओं में होगी फिल्म रिलीज
विनोद तिवारी ने बताया की बाबा बागेश्वर पर बनने वाली फिल्म को को हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा हाल ही में बिहार के पटना गए थे। जहां उन्होंने अपना भव्य दरबार लगाया था, इसके बाद वह मध्यप्रदेश के जैसीनगर में कथा करने गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS