Bhopal movie story: 'द-केरल स्टोरी' फिल्म का भोपाल के 8 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन

Bhopal movie story:  द-केरल स्टोरी फिल्म का भोपाल के 8 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शन
X
बहुचर्चित फिल्म 'द-केरल स्टोरी' तमाम विवादों के बाद शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज की जा रही है। राजधानी भोपाल के 8 सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। हांलकि भोपाल सहित मध्यप्रदेश में फिल्म के विरोध को लेकर अब तक किसी भी तरह का कोई भी राजनैतिक या धार्मिक मुद्दा सामने नहीं आया है

Bhopal movie story: भोपाल। बहुचर्चित (famous) फिल्म 'द-केरल स्टोरी' (film) तमाम विवादों (controversy) के बाद शुक्रवार( friday) को पूरे देश (country) में रिलीज (release) की जा रही है। राजधानी भोपाल के 8 सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। हांलकि भोपाल सहित मध्यप्रदेश में फिल्म के विरोध को लेकर अब तक किसी भी तरह का कोई भी राजनैतिक या धार्मिक मुद्दा सामने नहीं आया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 दृश्यों पर कैंची चलाते हुए इसे 'ए' श्रेणी का सर्टीफिकेट दिया है। धर्मांतरण, लव जिहाद और आतंकी साजिश का कच्चा चिट्ठा खोलने वाली यह फिल्म अपने रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी, इस फिल्म को बायकॉट करने और रिलीज से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, लेकिन कोर्ट ने फिल्म में किसी भी तरह की दखलंदाजी से इंकार कर दिया है।

शो के लिए तेजी से हो रही है ऑनलाइन बुकिंग

भोपाल के 6 सिनेमा घरों में फिल्म 'द-केरल स्टोरी' एक साथ रिलीज होगी इस फिल्म के पहले ही दिन में कुल 43 शो होंगे। शहर के सिनेमाघरों में यह फिल्म भारत सिनेप्लेक्स (4 शो), सिनेपोलिस आशिमा मॉल (7 शो), सिनेपोलिस डीबी मॉल (5 शो) , डीडीएक्स सिनेमा कोलार (5 शो), डीडीएक्स रीगल सिनेमा अवधपुरी (5 शो), मुक्ता पीपुल्स मॉल (8 शो) , पीवीआर औरा मॉल (5 शो) और राज बिग 2 सिनेमा (4 शो) में रिलीज़ होगी। सिनेमाघरों से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के लिए सभी जगह एड‍़वांस टिकट बुक हो गए हैं और अधिक टिकटों के लिए लगातार मांग हो रही हैख, अगामी शो के लिए ऑनलाइन बुकिंग तेजी से हो रही है। भोपाल के अलावा भी मध्यप्रदेश इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बेचैन हो रहे हैं सभी शहरों में फिल्म के प्रदर्शन को लेकर अनुमित दे दी गई है।


Tags

Next Story