इन हजारों बच्चों का भविष्य संकट में , जानिए पूरा मामला

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग में बेहतर भविष्य बनाने का सपना संजोए हजारों बच्चों का भविष्य अब संकट में नजर आ रहा है। दरअसल मप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बीते एक साल में आयोजित सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। ऐसे में करीब तीन से चार हजार छात्रों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी के खिलाफ लंबे समय से गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों पर जांच के बाद एनएचएम ने एचआर रिक्रूटमेंट एजेंसी स्ट्रैटेजिक रिलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
यही नहीं कंपनी द्वारा आयोजित सभी 12 भर्ती परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। मामले में एनएचएम के पूर्व संचालक डॉ. पंकज शुक्ला ने बताया कि इस आदेश के बाद हजारों बच्चे प्रभावित होंगे। अब नए सिरे से टेंडर करना होगा। जिसके आधार पर पूरी भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाएगी।
इन परीक्षाओं को किया निरस्त
संविदा स्टाफ नर्स, संविदा फार्मासिस्ट, सलाहकार किशोर स्वास्थ्य, इंसेक्ट कलेक्टर, सलाहकार सीपीएचसी, सलाहकार कम्युनिटी मॉनिटरिंग, सलाहकार आईटी आईआईटीएस, संविदा एएनएम, संविदा सब इंजीनियर, संविदा जिला डाटामैनेजर, संविदा माइक्रोबायोलॉजिस्ट और संविदा रिहैबिलिटेशन वर्कर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS