जी-20 व्याख्यान श्रृंखला से भारत की अध्यक्षता के महत्व के बारे में छात्रों की समझ बढ़ेगी- कुलपति प्रो. केजी सुरेश

भोपाल। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और आरआईएस के सहयोग से जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के तहत 17 जनवरी को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। विवि के कुलपति प्रो.केजी सुरेश जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट एंगेजिंग यंग माइंड्स के नाम से आयोजित व्याख्यानमाला का शुभारंभ करेंगे। आरआईएस के महानिदेशक प्रो. सचिन चतुर्वेदी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। एसटी देवारे, अध्यक्ष, अनुसंधान सलाहकार परिषद, आरआईएस, व्याख्यान श्रृंखला में अपना विशेष व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जागरण लेकसिटी विवि के कुलपति प्रो. संदीप शास्त्री भी मौजूद रहेंगे। एमसीयू के वाइस चांसलर प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि जी-20 लेक्चर सीरीज का होना यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में हमने शहर के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की है।
जी20 पर क्विज सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन:
कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि छात्रों में जी20 और भारत के राष्ट्रपति पद के बारे में समझ बढ़ाने के लिए जी20 पर क्विज सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इस व्याख्यानमाला के समन्वयक डॉ. मणिकंठन नायर ने बताया कि यह आयोजन 17 जनवरी को अपराह्न 3.30 बजे विवि के नए परिसर बिशनखेड़ी के गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में होगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS