Bandhavdheesh Temple : आज खुलेगा बांधवगढ़ किले का गेट, आज खुलेगा बांधवगढ़ किले का गेट

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बने एकमात्र मंदिर बांधवाधीश मंदिर में कल भक्त दर्शन कर सकेंगे। कल केवल एक दिन के लिए सभी श्रद्धालु भगवान राम की नयनाभिराम प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे। आज बांधवगढ़ किले का गेट खोल दिया जाएगा। इस मंदिर में प्रथम पूजा रीवा रियासत के वंशज विधायक युवराज दिव्यराज सिंह करेगें। आपको बता दें हर वर्ष जन्माषठमी के दिन केवल एक दिन के लिए इस मंदिर के पट खोले जाते हैं। बाकी पूरा साल टाइगर रिज़र्व एरिया होने के कारण इस मंदिर में किसी का भी आना मना होता है।
मदिर के बारे में
उमरिया के बांधवगढ़ का किला और मंदिर काफी प्राचीन है। ये दोनों महाराजा रीवा मार्तण्ड सिंह द्वारा बनवाए गए थे। मालूम हो कि फिलहाल यह एकमात्रल ऐसा मंदिर है, जो टाइगर रिज़र्व एरिया में आता है। यह किला विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का एक 8 किमी की ऊंची पहाड़ी पर बना है। जिसमें ही बांधवाधीश जी का मंदिर भी है। इस मंदिर में राम जी जानकी और लक्ष्मण के साथ विराजित हैं। यह ऐसा मंदिर है जिसमें राम की मूर्ति नयनाभिराम मुद्रा में है। मंदिर से जुड़ी मान्यताओं और टाइगर रिज़र्व एरिया होने के कारण इस मंदिर के पट साल भर बंद रखे जाते हैं। केवल जन्माष्ठमी के दिन एक दिन के लिए कडी़ सुरक्षा के साथ इस मंदिर के गेट खोले जाते हैं। नियम के मुताबिक रीवा सियासत के वंशज इसमें प्रथम पूजा करते हैं, फिर सबको दर्शन करने की अनुमति दे दी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS