MP NEWS: परिवहन मंत्री के बेटे की दरियादिली, सड़क हादसे के घायलों को समय पर पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर्स के कहा- देर.....

बिछुआ: मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत की नेकी और दरियादिली की वजह से दो लोगों की जान बच गई। बता दें कि आकाश सिंह एक शादी से वापस आ रहे थे तभी उन्हें रास्ते में दो लोग खून से लतपत मिले। जिसको इलाज के लिए आकाश तुरंत अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल लेकर गए। जिसकी वजह से उनकी जान बच सकी।
आकाश राजपूत ने अपनी गाड़ी से घायल को पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि ये घटना मंगलवार की रात ग्राम बिछुआ के पास की है। जहां से रात लगभग 9:00 बजे आकाश सिंह राजपूत एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि तभी ग्राम बिछुआ के पास 2 लोग लहूलुहान तड़पते हुए नजर आए। यह देख आकाश राजपूत ने अपनी गाड़ी रोकी तथा दोनों घायलों को अपनी निजी कार से बीएमसी ले गए जहां अपने सामने ही इन घायलों का इलाज शुरू कराया।
आकाश की नेकी से लोग हुआ खुश
आकाश का वीडियो भी सामने आया है। जिसमे साफ देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने व्यक्तियों को स्ट्रेचर पर लेटकर भाते हुए ऑपरेशन थिएटर तक ले के गए। आकाश की इस नेकी को देखकर हर कोई गोविंद सिंह राजपूत के बेटे की तारीफ कर रहा है। दोनों घायलों का अभी इलाज जारी है। लेकिन फ़िलहाल दोनों खतरे से बाहर है।
लहूलुहान व्यक्तियों को आकाश ने पंहुचा अस्पताल
एक गंभीर घायल को तुरंत ही भोपाल पहुंचाया गया जानकारी के अनुसार घायल व्यक्तियों में एक व्यक्ति का नाम गणेश राम ठाकुर हैं। जो ग्राम सेवन के निवासी हैं तथा दूसरे का नाम राम प्रकाश ठाकुर है। जो ग्राम ढाकरई के निवासी हैं आकाश सिंह राजपूत खुद लहूलुहान दोनों व्यक्तियों को स्ट्रेचर पर अस्पताल में ले जाते हुए नजर आए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे आकाश सिंह राजपूत के नेक दिल की वजह से 2 लोगों की जान बच गई ।
चिकित्सकों ने कहा देर होती तो नहीं बच पाते
चिकित्सकों का कहना है कि अगर घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलता तो उनकी जान बचाना बहुत मुश्किल होता। मौके पर आकाश राजपूत ने जब एंबुलेंस को फोन लगाया था तो एंबुलेंस को आने में समय लग रहा था जिसके कारण आकाश सिंह राजपूत ने बिना देरी किए अपनी कार में दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे इतना ही नहीं जो साथी आकाश है राजपूत के साथ कार में सवार थे उन्हें दूसरे वाहन से आने के लिए बोल कर तुरंत बीएमसी लेकर आकाश राजपूत घायलों को पहुंचे जिससे उनकी जान बच गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS