भोपाल की सिंगापुर सिटी के छठे फ्लोर से गिरकर युवती की मौत, कुछ दिन पहले पांच लाख रुपए की ठगी का हुई थी शिकार

भोपाल की सिंगापुर सिटी के छठे फ्लोर से गिरकर युवती की मौत,  कुछ दिन पहले पांच लाख रुपए की ठगी का हुई थी शिकार
X
भोपाल के कोलार स्थित सिंगापुर सिटी में शनिवार सुबह छठे फ्लोर से गिरकर युवती की मौत हो गई। उसने आत्महत्या की या फिर वह हादसे का शिकार हुई पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि कुछ दिन पहले ही उसके साथ पांच लाख रुपए की ठगी हुई थी।

भोपाल। कोलार स्थित सिंगापुर सिटी (singapore city in kolar bhopal) में शनिवार सुबह छठे फ्लोर से गिरकर युवती की मौत हो गई। उसने आत्महत्या की या फिर वह हादसे का शिकार हुई पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि कुछ दिन पहले ही उसके साथ पांच लाख रुपए की ठगी हुई थी। ठगी के बाद से ही वह परेशान थी। एसआई विनोद द्विवेदी ने बताया कि अदिती रघुवंशी पिता प्रदीप रघुवंशी (26) सिंगापुर सिटी में फोर्थ फ्लोर पर रहती थी। अदिती ने एमएड की पढ़ाई पूरी कर ली थी और वह ट्यूशन लेती थी। वह परिवार में बड़े भाई और मां साथ रह रही थी, जबकि पिता राजस्थान में रहते हैं और वहीं किसी होटल में मैनेजर हैं। एसआई द्विवेदी ने बताया कि अदिती प्रतिदिन मॉर्निंग वाक पर जाती थी। आज भी वह मॉर्निंग वॉक का कहकर निकली थी। शनिवार सुबह करीब पौने सात बजे के आसपास अदिती को कॉलोनी के कुछ लोगों ने मल्टी के नीचे पड़ा देखा था। कॉलोनी के लोगों का शोर सुनकर परिजन नीचे पहुंचे और अदिती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। करीब अस्सी फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण अदिति के सिर में और शरीर में गंभीर चोट थी।

ऑनलाइन कंपनी में किए थे रुपए निवेश

पुलिस का कहना है कि अदिती की मौत से शोकाकुल परिजन बात करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि, प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि अदिती के साथ पांच लाख रुपए का फ्रॉड हुआ था। उसने पैसा किसी ऑलाइन कंपनी में निवेश किया था। उक्त रुपए मां ने बेटी की शादी के लिए रखे थे। रुपए डूब जाने के बाद से वह अक्सर परेशान रहने लगी थी। पुलिस ने अदिती का शव पीएम के लिए भेज दिया है।

Tags

Next Story