गांव से खरीदारी करने पहुुंची युवती से होटल में दुष्कर्म, परिचित ने ही की यह घिनौनी हरकत

गांव से खरीदारी करने पहुुंची युवती से होटल में दुष्कर्म, परिचित ने ही की यह घिनौनी हरकत
X
महिला थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर परिचित के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। युवती का कहना है कि वह खरीदारी करने के लिए गांव से भोपाल आई थी और भोपाल में उसे परिचित मिल गया। वह बहन के घर ले जाने का कहने लगा और होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

भोपाल। महिला थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर परिचित के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। युवती का कहना है कि वह खरीदारी करने के लिए गांव से भोपाल आई थी और भोपाल में उसे परिचित मिल गया। वह बहन के घर ले जाने का कहने लगा और होटल में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर वह शादी का आश्वासन देते हुए चुप करा दिया। पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह है घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार 35 साल की बरेली, जिला रायसेन में रहती है। उसके गांव में नरेश राजौरिया नामक युवक रहता है। एक ही गांव के होने के कारण दोनों में पहचान है। करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2021 में युवती खरीदारी करने भोपाल आई थी। खरीदारी करने के बाद बरेली जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची वहां उसे नरेश मिल गया। वह भी खरीदी के लिए भोपाल आया था। नरेश ने युवती से कहा कि पास ही उसकी बहन रहती है। चलो उससे मिलवाकर लाता हूं। वह उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई और नरेश उसे अशोका गार्डन के एक होटल में ले गया। वहां युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब परिजन और पुलिस घटना की जानकारी देने की धमकी दी तो नरेश कहने लगा कि वह उससे शादी करना चाहता है। इस तरह से दोनों के बीच डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चलता रहा, लेकिन नरेश ने युवती के साथ दोबारा शारीरिक संबंध नहीं बनाए। पिछले दिनों जब युवती ने नरेश पर शादी के लिए दबाव बनाया तो नरेश ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

Tags

Next Story