बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराना चाहती है सरकार, आयोग ने सरकारी अमले को लेकर सरकार को दिए ये निर्देश

बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराना चाहती है सरकार, आयोग ने सरकारी अमले को लेकर सरकार को दिए ये निर्देश
X
मध्यप्रदेश सरकार की मंशा पहले पंचायत और इसके बाद निकाय चुनाव कराने की है। इस संदर्भ में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोग कार्यालय पहुंच कर आयुक्त से मुलाकात की है। खबर है कि उन्होंने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है कि जून में बारिश शुरू हो जाती है और बारिश के दौरान पंचायत चुनाव कराने में कठिनाई आ सकती है। इसलिए पहले पंचायत चुनाव कराए जाएं तो बेहतर होगा। दूसरी तरफ आयोग ने सरकार को सरकारी अमले को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा पहले पंचायत और इसके बाद निकाय चुनाव कराने की है। इस संदर्भ में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोग कार्यालय पहुंच कर आयुक्त से मुलाकात की है। खबर है कि उन्होंने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा है कि जून में बारिश शुरू हो जाती है और बारिश के दौरान पंचायत चुनाव कराने में कठिनाई आ सकती है। इसलिए पहले पंचायत चुनाव कराए जाएं तो बेहतर होगा। दूसरी तरफ आयोग ने सरकार को सरकारी अमले को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

15 हजार का ट्रांसफर करने के निर्देश

पंचायत एवं निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को निर्देश दिया है कि एक ही स्थान पर 3 साल अथवा इससे ज्यादा समय से पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं। यह संख्या लगभग 15 हजार बताई जा रही है। आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ये ट्रांसफर कर दिए जाने चाहिए।





Tags

Next Story