पीएचक्यू के प्रस्ताव को गृह विभाग ने किया खारिज, 25 दिन बाद भी एटीएस में नहीं हुई एसपी की पोस्टिंग

भोपाल। पिछले 25 दिनों के बाद भी एटीएस में एसपी की पोस्टिंग नहीं हुई है। एटीएस का चार्ज एडिशनल एसपी को दिया गया है। टेरर मामलों की जांच करने वाली एजेंसी में एसपी की पोस्टिंग की देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बताया जाता है कि डीजीपी सुधीर सक्सेना ने 5 अधिकारियों के नामों का पैनल तैयार कर जल्द से जल्द पोस्टिंग के लिए प्रपोजल दिया था, मगर गृह विभाग सहमत नहीं हुआ है।
एसपी गौरव की तरह अफसर की तलाश
सूत्रों का कहना है कि एसपी की पोस्टिंग को लेकर तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी की तरह से अफसर की तलाश की जा रही है। तिवारी के बैच के अधिकांश अधिकारी एसपी बने हुए हैं। पिछले दो सप्ताह पहले पीएचक्यू की ओर से अधिकारियों के नाम भेजे गए थे, लेकिन उनकी जगह दूसरे अफसर की पोस्टिंग की जाएगी। गृह विभाग ने साफ नहीं किया है कि आखिर एटीएस में एसपी में 25 से ज्यादा पोस्ट खाली रखने की वजह क्या है।
चार्जशीट तैयार करने एसपी होना जरूरी
पीएचक्यू के अधिकारियों ने कहा कि एटीएस कई संवेदनशील और देश सुरक्षा के मामले की जांच कर रहा है। ऐसी स्थिति में जांच में गड़बड़ी होने की आशंका भी है। भले ही जेएमबी के मामले में एनआईए ने चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। पीएफआई और एचयूटी के मामलों में भी आरोपी जेल में बंद हैं, लेकिन चार्जशीट तैयारी के लिए एसपी स्तर के अधिकारी का होना जरूरी है। ऐसी स्थिति में एटीएस कोर्ट में समय सीमा में चार्जशीट पेश नहीं कर पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS