Bandhavgarh tiger reserve : शिकारियों के हौंसले बुलंद, नाक के नीचे से ले गए बाघ का सिर

Bandhavgarh tiger reserve : शिकारियों के हौंसले बुलंद, नाक के नीचे से ले गए बाघ का सिर
X
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पटेहरा बीट में एक सिर कटा बाघ का शव मिला है। बाघ के इस क्षत-विक्षत शव के देखकर आशंका जताई जा रही है कि शिकारी बाघ का सिर काट कर ले गए और धड़ को यूं ही सड़ने के लिए छोड़ दिया।

उमरिया। बांधवगढ़ में बाघों के शिकार के किस्से बढ़के ही जा रहे हैं। पार्क की केवल एक ही बीट में आए दिन बाघों की मौत हो रही है। आज फिर एक बाघ की मौत की खबर इसी बीट से आ रही है। बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पटेहरा बीट में एक सिर कटा बाघ का शव मिला है। बाघ के इस क्षत-विक्षत शव के देखकर आशंका जताई जा रही है कि शिकारी बाघ का सिर काट कर ले गए और धड़ को यूं ही सड़ने के लिए छोड़ दिया। बाघों की लगातार मौत से पार्क प्रबंधन और गस्ती दल भी शंका के घेरे में आया हुआ है। बाघ का यह शव पटेहरा बीट के एक नाले में मिला है, जो पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका है। घटना की खबर मिलने के बाद बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन जांच में जुट चुका है।

Tags

Next Story