पति ने चैलेंज किया- वह किसी युवती के साथ उसे पकड़कर बताए, पत्नी ने जिम में जाकर पति व युवती को सरेआम चप्पलों से धुन डाला

पति ने चैलेंज किया- वह किसी युवती के साथ उसे पकड़कर बताए, पत्नी ने जिम में जाकर पति व युवती को सरेआम चप्पलों से धुन डाला
X
भोपाल के एक जिम में पति, पत्नी और वो वाला मामला देखा गया। पत्नी अचानक जिम में आ धमकी और पति के साथ जिम कर रही युवती की चप्पलों से धुनाई कर डाली। उसका आरोप था कि वह युवती उसके पति से इश्क लड़ा रही है। जबकि, उस युवती का कहना था कि उसका पति, जिम में आने के कारण उसका सिर्फ परिचित ही है। इस कहा-सुनी के दौरान दोनों में जमकर लात-घूंसे चले।

भोपाल। राजधानी के एक जिम में पति, पत्नी और वो वाला मामला देखा गया। पत्नी अचानक जिम में आ धमकी और पति के साथ जिम कर रही युवती की चप्पलों से धुनाई कर डाली। उसका आरोप था कि वह युवती उसके पति से इश्क लड़ा रही है। जबकि, उस युवती का कहना था कि उसका पति, जिम में आने के कारण उसका सिर्फ परिचित ही है। इस कहा-सुनी के दौरान दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। पति ने दोनों के बीच बीच-बचाव की कोशिश की तो वह भी पिट गया। पति लाख सफाई देता रहा लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं हुई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घमासान का पूरा वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

पुलिस के मुताबिक खानूगांव में रहने वाली उरबा शाही ने अपने पति तलहा पर किसी और युवती से अफेयर का शक जाहिर किया था। इस पर तलहा ने सफाई देते हुए कहा था कि वह किसी लड़की को लेकर नहीं घूमता है। पति ने चैलेंज किया था वो उसे किसी युवती के साथ पकड़कर बताए? इसी दिन से उरबा उसका पीछा करने लगी। 15 अक्टूबर को वह अपनी बहन फिजा के साथ कोहेफिजा इलाके में सुजा फिटनेस सेंटर पहुंवी।

यहां उसने अपने पति को एक युवती के साथ जिम करते हुए देख लिया। ये देख वह अपना आपा खो बैठी और युवती को चप्पलों से पीटने लगी। जब उसके पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी चप्पलों से पीट दिया और बाल नोंच दिए। जिम के अंदर ही तीनों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं युवती का आरोप है कि वह अन्य लोगों के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थी, तभी उरबा अपनी बहन के साथ वहां आई और मुझे गालियां देने लगी। जब मैनें इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की। कोहेफिजा पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। वहीं उरबा ने 15 अक्टूबर को पति तलहा और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है।

Tags

Next Story