पति प्रेमिका के साथ पहुंचा था कोर्ट मैरिज करने,पत्नी ने कोर्ट पहुँच कर दी पति की कुटाई

पति प्रेमिका के साथ पहुंचा था कोर्ट मैरिज करने,पत्नी ने कोर्ट पहुँच कर दी पति की कुटाई
X
भोपाल जिले के बैरसिया कोर्ट परिसर में जब एक व्यक्ति प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंचा तो मौके पर ही उस व्यक्ति की पत्नी ने भी कोर्ट पहुँच बैरसिया कोर्ट परिसर में ही उक्त व्यक्ति की कुटाई कर दी।

भोपाल जिले के बैरसिया कोर्ट परिसर में जब एक व्यक्ति प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंचा तो मौके पर ही उस व्यक्ति की पत्नी ने भी कोर्ट पहुँच बैरसिया कोर्ट परिसर में ही उक्त व्यक्ति की कुटाई कर दी।

पहले बरसाई चप्पलें फिर जड़े तमाचे

पत्नी को जैसे ही भनक लगी कि उसका पति बैरसिया कोर्ट में प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने

पहुंचा है वेसे ही वह भी सीधे बैरसिया कोर्ट पहुंच गई। जहां उसने जैसे ही अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ देखा तो वैसे ही वह भड़क गयी और फिर कोर्ट के बाहर ही पहले पति पर चप्पलें बरसाई फिर और फिर तमाचे जड़ने लगी ।

पुलिस कर्मी ने किया बचाव

बैरसिया कोर्ट परिसर मे चल रही मारपीट को वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने रोका और पत्नी से पति का बचाव किया । तब जाकर यह मारपीट रूक पाई।


Tags

Next Story