रायसेन जिले के हिंसा पीड़ित गांव पहुंचा आदिवासी कांग्रेस द्वारा गठित जांच दल, जाने दल के सदस्यों ने क्या किया

भोपाल। मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस द्वारा गठित की गई जांच टीम ने हिंसा पीड़ित गांव पुन्ह, चंद्रपुरा गांव , तहसील सिलवानी, जिला रायसेन का दौरा किया। इस दौरान दल ने हिंसा पीड़ित परिवारों से चर्चा कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र की। टीम द्वारा जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी।
इस घटना के बाद गठित हुई टीम
गौरतलब है कि विगत 18 मार्च 2022 को होली के दिन रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत पुन्ह, चंद्रपुरा गांव में आदिवासी परिवारों के लोगों के साथ मामूली कहा सुनी के बाद एक खास अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा हथियारों के साथ लामबंद होकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। संबंधित घटना में हुए विवाद में दो लोगों राजू आदिवासी एवं हरि सिंह आदिवासी की मौत हो गई थी, जबकि लगभग तीस अन्य लोग घायल हुए थे। इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर से आदिवासी कांग्रेस के नेताओं की एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी में शामिल आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महामंत्री प्रकाश सिंह ठाकुर , आदिवासी महिला प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष चंदा सरवटे , आदिवासी प्रदेश महामंत्री जिला रायसेन प्रभारी बाबा साहब नीलमणि शाह , आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र राज , सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी एवं अन्य कांग्रेस सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही कांग्रेस की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया ।
आयोग को दी घटनाक्रम की जानकारी
मप्र आदिवासी कांग्रेस के चेयरमैन अजय शाह ने बताया कि समिति ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।आयोग ने निष्पक्ष जांच कर उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS