डबरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास , घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया

कुछ दिन पहले डबरा में एक हत्याकांड हुआ था । जिसमें डबरा के व्यपारी के पुत्र चिराग उर्फ सागर शिवहरे की हत्या कर दी गई थी । जिसका मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड अंश जादौन था । जो पकड़ा गया था और उसके बाद से विश्वविद्यालय थाना ग्वालियर मे बंद था । अब मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड अंश जादौन के द्वारा ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना के हवालात में खुदको फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है।
फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया
हुआ यह कि डबरा के निवासी व्यपारी के पुत्र सागर शिवहरे की हत्या का मुख्य आरोपी व हत्या का मास्टर माइंड अंश जादौन विश्वविद्यालय थाना में बंद है । अंश जादौन के द्वारा ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना के हवालात में खुदको फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। जिसको वहां मौजूद ड्यूटी मे तैनात सिपाही की और से समय रहते देख लिया गया । जिसके बाद सिपाही ने अंश जादौन को धक्का देकर गिराया और उसको आत्महत्या करने से रोक लिया । जिसके बाद अंश जादौन को घायल हालत में ही पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार सुबह 11.30 बजे हुई
अब अंश जादौन को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। यह घटना शनिवार सुबह 11.30 बजे हुई और विश्वविद्यालय थाने के हवालात मे ही हुई है। पर अंश जादौन के आत्महत्या करने का कारण का पता नही लग पाया है। क्योकि अंश जादौन तो घटना के बाद से ही बेहोश अवस्था में है । इस कारण पूछताछ करना संभव नही है।
पुलिस क्या कह रही है
डबरा के निवासी व्यपारी के पुत्र सागर शिवहरे की हत्या का मुख्य आरोपी व हत्या का मास्टर माइंड अंश जादौन के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने मीडिया से कहा है कि हत्या के मुख्य आरोपी ने विश्वविद्यालय थाना की हवालात में फांसी लगाने का प्रयास किया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी वह खतरे से बाहर बताया गया है, लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि उसने ऐसा क्यों किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS