मध्यप्रदेश में 50 परसेंट कमीशन का मामला गरमाया, सीएम शिवराज ने दिया बयान

MP Pilitics : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले 50 परसेंट कमीशन का मामला तेजी से गरमाता जा रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार को घेरने में कोई कसर नहंी छोड़ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने 50 प्रतिशत कमीशन मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीमए शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर षडयंत्र पूर्वक भ्रम फैला रही है। इंटेलिजेंस और प्रशासन को कथित चिट्ठी में लिख पता तक नहीं मिला हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार है जब इस मामले में सरकार की ओर से पहला बयान आया है। बता दें कि कांग्रेस बीते दो दिनों से राज्य सरकार को 50 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप लगा रही है।
आपको यह भी बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई है और राजनैतिक दलों के बीच बयानबाजी का भी दौर तेजी से चल रहा है। कांग्रेस हर मुद्दे पर बीजेपी की घेराबंदी कर रही है।
क्राइम ब्रांच पहुंची भाजपा
कांग्रेस के 50 प्रतिशत कमीशन के आरोप वाले फर्जी पत्र पर भाजपा ने हमला बोला है। बीजेपी ने मामले को लेकर क्राइम ब्रांच एमपी नगर में एक ज्ञापन सौंपा है। प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत फर्जी पत्र की पोस्ट शेयर करने वाले कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, विधायक रामेश्वर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री सारंग ने कहा है कि ना कोई संगठन, ना कोई व्यक्ति, ना कोई घटना फिर भी कांग्रेस सोशल मीडिया पर झूठ परोस रही है। मप्र में चुनाव आते ही कांग्रेस रोज झूठ का सहारा ले रही है। पत्र में दिया गया संघठन, व्यक्ति और पता फर्जी है। कांग्रेस और कमलनाथ केवल झूठ-फरेब का सहारा लेकर मप्र में जनता को गुमराह करना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS