बदमाश ने किसान को धमकाया, बाउंड्रीवाल करने से रोका

बदमाश पर 38 से अधिक मामले हैं दर्ज, कलेक्टोरेट में दर्ज कराई शिकायत
भोपाल। बड़वाई में जब किसान अपनी जमीन पर बाउंड्रीवॉल करने पहुंचा तो इलाके का कुख्यात बदमाश सुरेंद्र उर्फ बब्लू मिहानी ने जमीन पर बाउंड्री करने से रोक दिया, जबकि इस जमीन का पहले ही सीमांकन किया गया था। किसान ने जब इसका विरोध किया तो वह अन्य लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और हत्या करने की धमकी देने लगा। किसान ने परेशान होकर मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी को शिकायत दी गई। मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई है।
किसान अजय कुमार जैन ने बताया कि उनकी बड़वाई में तीन एकड़ जमीन है। यह जमीन वार्ड-75 में आती ह। हाल ही में मैं इस जमीन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहा था, बदमाश अन्य लोगों को साथ लेकर आ गया और कहने लगा कि यह जमीन छोड़ दो नहीं तो तुम्हारी हत्या करा दूंगा।
बदमाश पर दर्ज हैं 38 से अधिक केस
बदमाश पर राजधानी के अलग-अलग थानों में 38 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। अपराधी पिछले कई वर्षों से इस जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से टायर का कारोबार चला रहा है। हैरत की बात तो यह है कि इस मामले में अलग-अलग अफसरों के पास शिकायत कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक कार्यवाही नहीं की गई है।
छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई
अशोका गार्डन निवासी एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर मेरे फोटो अपलोड कर मुझे बदनाम किया जा रहा है। युवती का आरोप है कि किसी अंजान व्यक्ति ने फर्जी तरीके से मेरी आईडी बनाई ह। जिसमें फोटो अपलोड करने के साथ अश्लील बातें भी लिखी गई है। फर्जी आईडी बनाने वाले व्यक्ति ने मेरे परिजन और रिश्श्तेदारों को भी जोड़ा गया है। मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS