नहीं लगा ऑक्सीजन प्लांट तो नाराज हुए विधायक, स्वीकृत राशि की अनुशंसा वापस लिए जाने लिखा पत्र

नहीं लगा ऑक्सीजन प्लांट तो नाराज हुए विधायक, स्वीकृत राशि की अनुशंसा वापस लिए जाने लिखा पत्र
X
कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नरसिंहगढ़ विधायक राजवर्धन सिंह ने सिविल मेहताब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु 47 लाख रुपए की विधायक निधि की अनुशंसा की थी. जिसके बाद जिला स्तर से राशि स्वीकृत होकर प्लांट के निर्माण की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी. लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी सिविल मेहताब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु काम शुरू नहीं होने से नाराज विधायक ने अब अपनी अनुशंसा वापस लेने हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है.

नरसिंहगढ़. कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नरसिंहगढ़ विधायक राजवर्धन सिंह ने सिविल मेहताब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु 47 लाख रुपए की विधायक निधि की अनुशंसा की थी. जिसके बाद जिला स्तर से राशि स्वीकृत होकर प्लांट के निर्माण की आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी. लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी सिविल मेहताब अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु काम शुरू नहीं होने से नाराज विधायक ने अब अपनी अनुशंसा वापस लेने हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है.

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक राज्यवर्धन सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी एवं उपलब्‍धता में हो रही कठिनाइयों के कारण मेरे द्वारा महाराजा सिविल अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने हेतु विधायक निधि से गत 22 अप्रैल को 47 लाख की अनुशंसा की गई थी. उक्त राशि क्रियान्वयन एजेंसी मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को जारी भी कर दी गई थी, लेकिन टेंडर नहीं हुये. इस संबंध में जब उनकी जिले के अधिकारियों से बातचीत हुई तो उन्हें बताया गया कि जल्द सिविल अस्पताल नरसिंहगढ़ मैं प्लांट की स्थापना की जाएगी. लेकिन जिले के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज तक नरसिंहगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापना की नींव नहीं रखी गई.

जबकि सारंगपुर में जहां ऑक्सीजन प्लांट निर्मित हो चुका है वही ब्यावरा राजगढ़ और खिलचीपुर में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो चुका है. विधायक ने बताया कि मेरे बार-बार आग्रह पर भी जब इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अब मेरे द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के लिए जारी की गई राशि की अनुशंसा वापस लिए जाने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. वहीं विधायक ने अब शासन स्तर से ही सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग की है.

Tags

Next Story