DATIA CRIME: अपराधियों के हौसले बुलंद, मंदिर पर की फायरिंग

एडिट संजीत धुर्वे
(datia crime) दतिया। दतिया में अपराधियों के (datia crime news) हौसले बुलंद हैं। इनको पुलिस का कोई खौफ नहीं है। अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके में स्थित गोविंद जी के मंदिर पर फायरिंग की। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैद हो गई है। उक्त घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में (datia crime) डर का महौल है। लोगों में दहशत बनी हुई है। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
पॉश इलाके में खुलेआम फायरिंग
जानकारी के अनुसार शहर के बड़ा (datia crime) बाजार स्थित गोविंद जी के मंदिर पर आसपास के लोगों व व्यापारियों का आनाजाना रहता है। यह इलाका पॉश इलाकों में आता है। मंदिर में दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। लेकिन अपराधियों को (datia crime news) इस समय किसी का कोई डर नहीं है। अपराधी खुलेआम शहर में घूम रहे हैं और फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दे देते हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बड़ा बाजार स्थित मंदिर में बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
रात्रि गश्त के दावे खोखले
गोविंद जी के मंदिर में हुई फायरिंग से पुलिस की भी नींद उड़ गई है। (datia crime) पुलिस के द्वारा रात्रि में (datia crime news) की जाने वाली गश्त के दावे भी इस घटना के बाद खोखले साबित होते दिख रहे हैं। गोविंद जी के मंदिर में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उक्त घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में डर का महौल है। लोगों में दहशत बनी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS