तीन साल की मासूम को घर के बाहर निकाल मां ने लगा ली फांसी

तीन साल की मासूम को घर के बाहर निकाल मां ने लगा ली फांसी
X
कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजहर्ष कॉलोनी बंजारी में बुधवार सुबह तीन साल की मासूम बेटी को घर के बाहर निकाल मां ने फांसी लगा ली। जब तक पति दरवाजा तोड़ता उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद पति को सौंप दिया है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण मर्ग डायरी जांच के लिए एसीपी को सौंप दी गई है।

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित राजहर्ष कॉलोनी बंजारी में बुधवार सुबह तीन साल की मासूम बेटी को घर के बाहर निकाल मां ने फांसी लगाली। जब तक पति दरवाजा तोड़ता उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद पति को सौंप दिया है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण मर्ग डायरी जांच के लिए एसीपी को सौंप दी गई है। एएसआई प्रीतम सिंह अहिरवार ने बताया कि पूजा वर्मा पति लक्ष्मीकांत वर्मा (26) राजहर्ष कॉलोनी कोलार में रहती थी। वह गृहणी थी, जबकि पति लक्ष्मीकांत पान की गुमठी का संचालन करता है। पूजा और लक्ष्मीकांत ने पांच वाल पहले आर्य समाज मंदिर से प्रेम विवाह किया था। दोनों मूलत: गाडरवाड़ा के रहने वाले हैं और उनकी तीन साल की बच्ची है। लक्ष्मीकांत ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की सगाई थी। उसे बाइक से गाडरवाड़ा जाना था। पूजा ने उसे साथ चलने की जिद की। धूप होने के कारण लक्ष्मीकांत ने बाइक पर साथ चलने से मना कर दिया। पूजा का कहना था कि उसे लाड़ली बहना योजना का फार्म भरना है और गाडरवाड़ा में केवायसी करानी है। लक्ष्मीकांत ने कहा कि कुछ दिन बाद चलेंगे फिर केवायसी करा लेना। इसके बाद बाइक से लक्ष्मीकांत निकल गया। वह मिसरोद तक पहुंचा ही था कि उसे पूजा का कॉल आया कि जल्दी घर लौटकर आ जाओ। लक्ष्मीकांत घर पहुंचा तो पूजा ने तीन साल की बेटी को बाहर निकाला और अंदर से दरवाजा बंद कर पंखे पर फांसी लगा ली। लक्ष्मीकांत ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पूजा ने दरवाजा नहीं खोला। लक्ष्मीकांत ने दरवाजा तोड़ा तो पूजा फांसी लगा चुकी थी। वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story