नगर निगम कमिश्नर ने टैक्स बकायादारों के बिजली व नल कनेक्शन कटवाने के साथ कुर्की भी की, शिविरों का निरीक्षण

नगर निगम कमिश्नर ने टैक्स बकायादारों के बिजली व नल कनेक्शन कटवाने के साथ कुर्की भी की, शिविरों का निरीक्षण
X
नगर निगम कमिश्नर केबीएस चौधरी ने राजधानी के विभिन्न वार्डों का दौरा कर लाड़ली बहना योजना के तहत लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। वहीं टैक्स जमा न करने वाले बकायादारों के बिजली, नल कनेक्शन अपने सामने ही कटवाए। कई संस्थानों में ताले भी लगवाए। कमिश्नर ने इस कार्य में लगे सभी नगर निगम कर्मियों को साफ शब्दो में कहा कि लाड़ली बहना योजना हो या राजस्व वसूली का कार्य किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भोपाल। नगर निगम कमिश्नर केबीएस चौधरी ने राजधानी के विभिन्न वार्डों का दौरा कर लाड़ली बहना योजना के तहत लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। वहीं टैक्स जमा न करने वाले बकायादारों के बिजली, नल कनेक्शन अपने सामने ही कटवाए। कई संस्थानों में ताले भी लगवाए। कमिश्नर ने इस कार्य में लगे सभी नगर निगम कर्मियों को साफ शब्दो में कहा कि लाड़ली बहना योजना हो या राजस्व वसूली का कार्य किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

टैक्स जमा करने के लिए एनाउंसमेंट

नगर निगम कमिश्नर के तेवर को देखकर सुबह से शाम तक सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर ही मौजूद रहे। इन कर्मचारियों के अनुसार कमिश्नर केबीएस चौधरी भी आजकल भोजनावकाश भी नहीं कर रहे हैं। कमिश्नर के अनुसार वार्ड व जोन कार्यालयो में निरंतर निगाह रखी जा रही है, जिससे समय पर काम हो सकें और किसी भी महिला को परेशानी न हो। इस दौरान कमिश्नर ने स्वयं ही माइक से अनाउंस कर लोगों को समय पर टैक्स जमा करने को कहा। साथ ही चेतावनी दी कि सोमवार तक अगर राशि जमा नहीं की तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story