व्यापमं अब कहलाएगा मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड, नर्मदा एक्सप्रेस वे को प्रगति पथ के रूप में मंजूरी

व्यापमं अब कहलाएगा मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड, नर्मदा एक्सप्रेस वे को प्रगति पथ के रूप में मंजूरी
X
मप्र कैबिनेट ने मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदल कर मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड करने और इससे संबंधित कार्य सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपने पर मुहर लगा दी है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक के दौरान कैबिनेट ने मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदल कर मप्र कर्मचारी चयन बोर्ड करने और इससे संबंधित कार्य सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपने पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद ने प्रस्तावित नर्मदा एक्सप्रेस-वे को मप्र में नर्मदा प्रगति पथ के रूप में स्वीकृति दी। इसके साथ ही अन्य प्रमुख निर्णय बैठक के दौरान हुए। कैबिनेट ने प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव अनुसार विभिन्न खंडों में मार्ग की श्रेणी, चौड़ाई एवं प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने के लिए फीडर रूट्स के निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन एवं भारत शासन से समन्वय कर स्वीकृति प्राप्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को अधिकृत किए जाने की स्वीकृति दी है। साथ ही नर्मदा प्रगति पथ पर औद्योगिक क्षेत्रों के विकास कार्यों के वित्त पोषण एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से कार्य-योजना बनाकर क्रियान्वयन करने के लिए औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को अधिकृत किए जाने का अनुमोदन किया है।

Tags

Next Story