शैक्षणिक, शोध संस्थान और इंडस्ट्रीज को साथ आना समय की मांग है: प्रो. सीसी त्रिपाठी

शैक्षणिक, शोध संस्थान और इंडस्ट्रीज को साथ आना समय की मांग है: प्रो. सीसी त्रिपाठी
X
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल ने हाल ही में कई शैक्षणिक, शोध संस्थानों एवं उद्योगों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं,

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल ने हाल ही में कई शैक्षणिक, शोध संस्थानों एवं उद्योगों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमे प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (एम्प्री) भोपाल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, स्कूल ऑफ प्लानिंग एवं आर्किटेक्चर, भोपाल, सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एसवीएनआईटी), सूरत, सैडमैप, भोपाल, सिपेट भोपाल एवं अन्य कई प्रमुख उद्योग शामिल हैं। निटर की कई अन्य इंस्टीटूशन्स एवं प्रमुख उद्योंगों के साथ समझौता ज्ञापन के लिए बातचीत जारी है। एनआईटीटीटीआर, भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी के अनुसार निटर, इन समझौता ज्ञापन के माध्यम से नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 की मूल भावना के उद्देश्यों की पूर्ति करने की दिशा में हम महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे तथा सभी आपस में मिलकर मल्टीडिसीप्लीनरी एप्रोच के साथ काम करेंगे। आज चुनौतियों को अवसर में बदलने हेतु शैक्षणिक, शोध संस्थान एवं इंडस्ट्रीज को साथ आना समय की मांग है। तकनीकी शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट एवं रिसर्च के क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी संस्थानों की विशेषज्ञता एवं संसाधनों का परस्पर सहयोग जरूरी है।

Tags

Next Story