जिसे समझा मरा हुआ वह 9 महीने बाद जिंदा मिली, ऐसे हुआ खुलासा

जिसे समझा मरा हुआ वह 9 महीने बाद जिंदा मिली, ऐसे हुआ खुलासा
X
जिसे घरवाले और पुलिस मार चुके थे मरा हुआ 9 महीने बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर अब हर कोई हैरान हो रहा है।

भोपाल।जिसे घरवाले और पुलिस मार चुके थे मरा हुआ 9 महीने बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर अब हर कोई हैरान हो रहा है।9 महीने पहले एक लड़की ने मां को भेजा था नर्मदा में डूबने का मैसेज जिसके बाद से वह लापता थी लेकिन उसने कुछ ऐसे किया जिसके बाद उसका पता चल ही गया।

बाटे दे कि 1 जून 2022 को किए गए इस मैसेज के कुछ दिन बाद परिवार भी मानने लगा था कि बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। पुलिस ने भी लड़की को खोजने के लिए तीन टीमों का गठन किया और लड़की की तलाश की गई लेकिन लड़की नहीं मिली। जिसके बाद परिवार वाले और पुलिस ये मान चुके थे कि लड़की मर चुकी है। अब ठीक 9 महीने बाद यानी मई 2023 में आधार अपडेट कराया। जिसके बाद लड़की की सच्चाई सबके सामने आ सकी।

गोविंदपुरा थाने की ऊर्जा डेस्क प्रभारी बताती हैं कि बात 1 जून 2022 की है। गोविंदपुरा की रहने वाली महिला थाने आई। बोली- उसकी 16 साल की बेटी लापता हो गई थी । दरअसल, लड़की नाबालिग है। लड़की ने आधार में उम्र अपडेट कराने के लिए प्रोसेस की थी, लेकिन आधार में मां का मोबाइल नंबर लिंक था।

ऐसे में अपडेशन से जुड़ा मैसेज मां के मोबाइल पर आ गया। लड़की की मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोकेशन ट्रैस की, तो गुवाहाटी (असम) की निकली। लड़की ने पुराने सिम को तोड़ दिया था। नए सिम को मोबाइल में लगाकर आधार अपडेट कराने की कोशिश की, लेकिन आधार तो मां के नंबर पर लिंक था। जिसके बाद उसकी मां के नंबर पर मैसेज आ तब जाकर इस बात का खुलासा हो सका।

Tags

Next Story