मोबाइल चेक करने पर पुलिसकर्मी ने पत्नी को पीटा, दूसरी महिला से बात करते पकड़े जाने पर हुआ विवाद

मोबाइल चेक करने पर पुलिसकर्मी ने पत्नी को पीटा, दूसरी महिला से बात करते पकड़े जाने पर हुआ विवाद
X
पुलिसकर्मी की पत्नी का आरोप है कि वह किसी दूसरी महिला से बात कर रहा था और उसका फ़ोन चेक करने पर उसके पति ने उससे मारपीट की है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने ही उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करे है। महिला की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिसकर्मी की पत्नी का आरोप है कि वह किसी दूसरी महिला से बात कर रहा था और उसका फ़ोन चेक करने पर उसके पति ने उससे मारपीट की है।

जानकारी के मुताबिक हवलदार पवन रघुवंशी ने पत्नी के साथ मारपीट की है। पवन रघुवंशी अशोका गार्डन थाने में पदस्थ हैं। विवाद की वजह हवलदार पवन रघुवंशी का दूसरी महिला से बात करना बताया जा रहा है।

पवन रघुवंशी की पत्नी ने पिपलानी थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पत्नी ने हवलदार पति पर दूसरी महिला से बातचीत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, जिस समय मारपीट हुई, उस समय हवलदार पवन रघुवंशी दूसरी महिला से बात कर रहा था। बात करते हुए पकड़े जाने और मोबाइल चेक करने पर हवलदार ने पत्नी से मारपीट कर दी।

Tags

Next Story