इंदौर में नगर निगम घेराव में सम्मिलित हुए जीतू पटवारी, बोले नगर निगम की नीतियाँ है जनविरोधी

इंदौर। कांग्रेस पार्षद दल और कांग्रेस ने इंदौर में नगर निगम का घेराव किया। यह घेराव शहर की 531 कालोनियों में संपत्ति कर शुल्कवृद्धि के विरोध में किया गया । कांग्रेस के द्वारा नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि निगम ने बजट में शहर की 531 कालोनियों के रेट जोन में बदलाव किया है। इसके चलते इन कालोनियों में संपत्तिकर में 30 से लेकर 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।
पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी भी पहुँचे
नगर निगम के घेराव के प्रदर्शन में पूर्व मंत्री विधायक जीतू पटवारी भी शामिल हुए । इस प्रदर्शन में इंदौर महापौर का पुतला भी दहन किया गया है। जीतू पटवारी के अलावा इस प्रदर्शन में विधायक संजय शुक्ला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, सहित कांग्रेस पार्षद और इंदोर कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
गुपचुप तरीके से रेट जोन में किया बदलाव
प्रदर्शन कर रहे नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का कहना है कि एक तरफ तो महापौर दावा कर रहे हैं कि निगम ने नागरिकों को राहत देते हुए कोई नया कर नहीं लगाया है दूसरी तरफ गुपचुप तरीके से रेट जोन में बदलाव कर शहर की 531 कालोनियों के लाखों लोगों पर कर की मार पड़ रही है।
क्या है कांग्रेस की 6 सूत्रीय मांग
1 – संपत्ति कर – भवन अनुज्ञा शुल्क में बृद्धि को लेकर विरोध
2 – नगर निगम द्वारा अब तक जितनी भी कॉलोनियों के वेध घोषित किया गया है ,उन कॉलोनियों में से एक भी मकान का नक्शा मंजूर नही किया गया है ।
3 – रामनवमी के पर्व पर पटेल नगर में हुए हादसे को लेकर दोषियों का क्या हुआ, कार्यवाही क्यो नही हुई ।
4-नर्मदा की लाइन से पीने के पानी में गंदा पानी , बदबूदार पानी , ड्रेनेज के पानी का मिश्रण की समस्या ।
5-संपूर्ण इंदौर में हर लाइट के खम्बे और ज़मीन में केवल लाइन से पूरा इंदौर स्वच्छता में दाग जैसी समस्या ।
6-नर्मदा की अमृत योजना कब आयेगी इसका जवाब, इससे बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पार्षद की समस्या है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS