डेढ़ साल में खत्म होगी जेपी अस्पताल भोपाल में भर्ती मरीजों के बेड की समस्या, इस योजना पर हो रहा काम

डेढ़ साल में खत्म होगी जेपी अस्पताल भोपाल में भर्ती मरीजों के बेड की समस्या, इस योजना पर हो रहा काम
X
जेपी अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए बिस्तर की समस्या डेढ़ साल के भीतर खत्म हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल में 270 बिस्तर वाला नया भवन बनाने की योजना पर काम चल रहा है। यह मौजूदा अस्पताल के सामने नाली के दूसरे किनारे पर सफाई का काम शुरू हो गया है। पेड़ों की कटाई के लिए नगर निगम से अनुमति मांगी गई है।

भोपाल। जेपी अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने के लिए बिस्तर की समस्या डेढ़ साल के भीतर खत्म हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल में 270 बिस्तर वाला नया भवन बनाने की योजना पर काम चल रहा है। यह मौजूदा अस्पताल के सामने नाली के दूसरे किनारे पर सफाई का काम शुरू हो गया है। पेड़ों की कटाई के लिए नगर निगम से अनुमति मांगी गई है।

पॉवर स्टेशन हटाने टेंडर जारी

जानकारी अनुसार जहां अस्पताल बनाया जाना है, वहां अभी पावर स्टेशन है। उसे हटाने के लिए भी दोबारा टेंडर जारी किया जा चुका है। यह अस्पताल मौजूदा ओपीडी भवन नाले की तरफ बनाया जाएगा। भूतल के अलावा तीन मंजिला इस भवन में वार्ड के साथ ही सभी विभागों के आॅपरेशन थियेटर, पैथोलॉजी लैब, सोनोग्राफी और एक्सरे की सुविधा होगी। बतादें कि यह भवन करीब साल भर पहले स्वीकृत हो चुका है। लेकिन जहां पर भवन बनाया जाना है, वहां अभी बिजली का सब स्टेशन बना हुआ है। सब स्टेशन को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए एक बार टेंडर हुआ, लेकिन कोई निविदाकार शामिल नहीं हुआ। जेपी अस्पताल के सिविलि सर्जन डॉ. आरके श्रीवास्तव ने बताया कि पीआईयू के अधिकारियों ने जगह का मुआयाना किया है, संभवत: अगले माह तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Tags

Next Story