MP NEWS; भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित " द रेलवे मैन " वेब सीरीज रिलीज, 39 साल बाद देखने को मिलेगा तबाही का मंजर

भोपाल ; भोपाल गैस कांड पर बनी 'द रेलवे मैन " वेबसीरीज को आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस वेबसीरीज पर मध्य प्रदेश में 39 साल पहले हुए गैस कांड के तभाई के मंजर को दर्शाया गया है। इस वेब सीरीज को आदित्य चोपड़ा की कंपनी वाइआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। बता दें कि इस वेब सीरीज की शूटिंग मुंबई के अतिरिक्त भोपाल और होशंगाबाद में हुई है। जिसको बनाने में करीबन 2 साल का समय लगा है। 1984 में भोपाल में हुई गैस त्रासदी में तीन हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ख़ारिज की याचिका
बता दें कि ‘द रेलवे मेन’ 2 दिसंबर 1984 की देर रात भोपाल में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली फैक्ट्री से घातक मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिसाव पर आधारित है। जिसके रिलीज़ को रोकने के लिए दो याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट की तरफ से यह कहा गया है कि भोपाल गैस त्रासदी का विवरण पहले से ही सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है।
सच्ची घटना पर आधारित है सीरीज
" द रेलवे मैन ' वेब सीरीज वीरता, आशा और मानवता की एक रोमांचक कहानी है। जिसे कड़ी मेहनत के बाद बनाया गया है। इस सीरीज में आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान सहित शानदार कलाकारों की टीम अभिनय करते हुए नजर आएगी। बता दें कि यह पहली बार है जब इस दर्दनाक हादसे में कई सीरीज या मूवी बनाई गई हो ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS