बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, लागत नहीं निकलने से परेशान किसानों ने रास्ते में फेंकी प्याज, VIDEO वायरल

बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, लागत नहीं निकलने से परेशान किसानों ने  रास्ते में फेंकी प्याज, VIDEO वायरल
X

खंडवा : मध्य प्रदेश में लगातार किसानों की हालत बिगड़ते ही जा रही है। पहले बेमासूम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी तो वही अब प्याज किसानों को रुला रही है। बता दें कि इन दिनों अपने लागत का पैसा नहीं निकलने की वजह से किसान काफी परेशान है। जिसकी वजह से किसान अब गुस्से में प्याज को बीच रस्ते फेक रहे है, तो वही कुछ किसान इन प्याज को मुफ्त में बाट रहे है । जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।

खंडवा मंडी में 2 रुपए किलो बिक रही प्याज

बता दें कि, खंडवा मंडी में प्याज 1 से 2 रुपए किलो बिक रही है। जबकि किसानों का कहना है कि प्याज पर 8 रुपए प्रति किलो की लागत आ रही है। प्याज की फसल में प्रति एकड़ 60 से 80 हजार रुपए तक का खर्च आता है। वर्तमान में जो दाम मिल रहे हैं, उससे तो आधी लागत भी नहीं निकल पा रही है। जसिकी वजह से किसान अपनी फसल फेकने के लिए मजबूर है।

किसान ने बताया अपना दर्द

खंडवा के ही किसान कमलेश पटेल ने बताया कि एक एकड़ प्याज की फसल उपजाने में करीब 60 हजार रुपए की लागत लगी है और प्याज निकली है सौ कट्टे। मंडी में एक रुपए प्रति किलो बिक रही है। लागत तो दूर की बात है, मंडी तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है। इसलिए कुछ किसान प्याज को खेत में ही रहने दे रहे हैं, वहीं कुछ किसानों ने प्याज को सुनसान जगह या नाले के पास फेंकना शुरू कर दिया है।

इसलिए गिरे भाव

जानकारों के अनुसार खेती में बारिश के दौरान भीगी प्याज की फसल का भंडारण नहीं किया जा सकता है। खेत से निकलने के बाद तीन से चार दिन के भीतर ही प्याज खराब हो रही है। इस बार प्याज भंडारण करने लायक भी नहीं है। इससे बाजार में भाव गिर गए हैं। जिसके चाहते किसान परेशान है और सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे है।

Tags

Next Story