बारिश ने बहा दी रेलवे ट्रैक की मिट्टी, नरसिंहपुर-करेली रेलवे लाइन की दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें होंगी प्रभावित

बारिश ने बहा दी रेलवे ट्रैक की मिट्टी, नरसिंहपुर-करेली रेलवे लाइन की दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें होंगी प्रभावित
X
मध्य प्रदेश में मानसून ने हाल में ही दस्तक दी है लेकिन मानसून आने के बाद से ही लगातार बादलों के बरसने का दौर जारी है। इससे प्रदेश में कई जगह लोगो का जन जीवन प्रभावित हुआ है। अब तो मानसून का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। बारिश के कारण ट्रेनों की आवाजाही बहुत प्रभावित हो रही है। नरसिंहपुर -करेली रेलमार्ग के बीच में तो बालू रेवा नदी के पास से ही रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई है। जिस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।

मध्य प्रदेश में मानसून ने हाल में ही दस्तक दी है लेकिन मानसून आने के बाद से ही लगातार बादलों के बरसने का दौर जारी है। इससे प्रदेश में कई जगह लोगो का जन जीवन प्रभावित हुआ है। अब तो मानसून का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। बारिश के कारण ट्रेनों की आवाजाही बहुत प्रभावित हो रही है। नरसिंहपुर -करेली रेलमार्ग के बीच में तो बालू रेवा नदी के पास से ही रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई है। जिस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।

ट्रेनों को फिलहाल रोका दिया गया है

प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण ट्रेनों को भी भारी नुकसान हो रहा है। करेली-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर तो बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी ही बह गई है। इस पर जबलपुर रेलवे स्टेशन के निदेशक मृत्युंजय ने बताया कि इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल रोका दिया गया है। उन्होंने कहा कि जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ताप्ती और जनशताब्दी ट्रेनों को भी रोका गया। हालांकि, बाद में इन्हें रवाना किया गया।

7 ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया है

भारी बारिश के कारण पश्चिम मध्य रेलवे ने 7 ट्रेनों का रूट तक डाइवर्ट कर दिया गया है। करेली-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते रात 8 बजे तक रेलवे ट्रैक बंद रहने की संभावना है। इधर गाडरवारा से एक ट्रेन के यात्रियों को बाई बस भिजवाया गया है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने SMS के माध्यम से संदेश भेजा है। राज्य सरकार की मदद से ट्रेनों फंसे यात्रियों को बाय बस पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

Tags

Next Story