बुजुर्ग महिला से मोबाइल झपटकर भागा लुटेरा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर

भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र स्थित दानिशकुंज में रविवार दोपहर घर से थोड़ी दूरी पर बुजुर्ग महिला से लुटेरे ने मोबाइल झपट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कैद हो गया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर लुटेरे की पहचान आसपास के लोगों से कर ली है। हालांकि लुटेरा अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।
यह है घटनाक्रम
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि सुषमा ठाकुर (59) दानिश कुंज कोलार में रहती है। गृहणी सुषमा ठाकुर ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर वह मोहल्ले में रहने वाले परिचित के घर जा रही थी। इस बीच उनके मोबाइल पर कॉल आया और वह मोबाइल पर बातचीत करते हुए जाने लगी। घर से थोड़ी दूर पहुंचते ही पीछे से आए एक युवक ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। सुषमा ठाकुर ने शोर मचाया था, लेकिन लुटेरा पैदल ही भागने में कामयाब हो गया। घटना की जानकारी सुषमा ने घर पहुंचकर परिजन को दी। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया।
इसलिए शिकायत देने में हुई देरी
दोपहर में हुई लूट की शिकायत रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास कोलार पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस की दलील है कि फरियादी पूर्व में शिकायत नहीं करना चाहते थे और वह थाने नहीं पहुंच सके। फरियादी का कहना था कि उनके मोबाइल की कीमत कम है और मोबाइल जाने का उन्हें कोई भी अफसोस नहीं है, लेकिन किसी ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी और वह शाम को थाने पहुंचे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो एक संदिग्ध पुलिस को नजर आया है। पुलिस ने इलाके के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की तो लोगों ने उसे पहचान लिया। पुलिस संदेही के ठिकाने पर पहुंची थी, लेकिन वह घर पर नहीं था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS