बंगरसिया हाट बाजार में खरीदारी कर रहे सुपरवाइजर की जेब से पर्स और मोबाइल लेकर भागा लुटेरा

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित बंगरसिया हाट बाजार में रविवार शाम खरीदारी कर रहे आइशर कंपनी के सुपरवाइजर की जेब से लुटेरे ने दो हजार रुपए की नकदी और मोबाइल समेत आधार कार्ड झपट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरा भीड़ के बीच भाग निकला। सुपरवाइजर ने उसका पीछा भी किया था, लेकिन वह लुटेरे का पकड़ने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरे की तलाश कर रही है। एएसआई लवेश कुमार ने बताया कि मोहन कीर पिता टीकाराम कीर (30) मकान नंबर- 109, कीरतगढ़, मंडीदीप में रहते हैं। वे बगरौदा स्थित आईसर कंपनी में सुपरवाइजर हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि रविवार को वे दिन ड्यूटी पर आए थे। उन्हें ड्यटी के बाद दीवाली की खरीदारी करनी थी। शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद करीब चार बजे के आसपास वह मार्केट पहुंचे और हाट बाजार में खरीदारी करने लगे। उन्होंने दो हजार रुपए की नगदी शर्ट की जेब में रखी थी। खरीदारी करते समय दुबला-पतला युवक अचानक उनके सामने आया और जेब में हाथ डालकर दो हजार रुपए की नकदी, मोबाइल समेत आधार कार्ड लेकर भागने लगा। मोहन ने दौड़कर उसका पीछा करना चाहा, लेकिन आरोपी लुटेरा भीड़ के बीच से भाग निकला।
...तो पकड़ा जाता लुटेरा
दीवाली का त्यौहार पास ही होने के कारण हाटा बाजार में काफी भीड़-भाड़ थी। लूट की वारदात होने के बाद मोहन ने शोर मचाकर आरोपी के पीछे दौड़ लगा दी। इधर लोग देखते रहें, लेकिन किसी ने भी लुटेरे को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। घटना की जानकारी मिलते ही मिसरोद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले हैं। फुटेज में एक सफेद रंगी शर्ट पहने हुआ दुबला-पतला युवक वारदात को अंजाम देकर भागता हुआ नजर आया है। पुलिस ने इलाके के मुखबिरों को फुटेज से फोटो निकालकर दे दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS