आश्रम-3 की शूटिंग काे लेकर नहीं थम रहा बवाल, पुलिस ने की कार्यवाही, संतों ने भी किया विरोध

आश्रम-3 की शूटिंग काे लेकर नहीं थम रहा बवाल, पुलिस ने की कार्यवाही, संतों ने भी किया विरोध
X
बजरंगी जिद पर अड़े, कहा नहीं होने देंगे शूटिंग, आज संतों के साथ पहुंचकर सासंद साध्वी प्रज्ञा को सौंपेंगे ज्ञापन। कल उपद्रव के आरोप मेें पुलिस ने चार बजरंगियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल। पुरानी जेल में अपकमिंग आश्रम थ्री वेब सीरीज का विरोध करते हुए सैकड़ों बजरंगियों ने रविवार शाम जमकर हंगामा किया था। उग्र प्रदर्शन कर रहे बजरंगियों ने न केवल प्रकाश झा पर काली श्याही फेंकी, बल्कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को घेरकर पीटा भी था। इस मामले में एमपी नगर पुलिस ने चार बजरंगियों पर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इधर, बजरंगियों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। वे वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में न हो इसके लिए पूरे जोर से जुटे हैं।

प्रांतीय अध्यक्ष सुनील सुडेले ने कहा कि आश्रम थ्री वेब सीरीज हिंदुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है। बजरंग दल को इस सीरीज आश्रम के नाम पर आपत्ति है। हमारे पूज्य संत आश्रम में निवास करते है, उनकीं प्रेरणा से समाज का निर्माण होता है। इस वेब सीरीज में दिखाया जा रहा है कि आश्रम गोरखधंधा, अय्यासी का अड्डा है। आश्रम में महिलाओं और भक्तों का शोषण होता है। यह पूर्ण रूप से असत्य है और यह सब केवल हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने किया जा रहा है। अविव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि आप बहुसंख्यक हिन्दू समाज की धार्मिक सांकृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। इस प्रकार के विषय अन्य धर्म के साथ करने में इन भ्रमित लोगों की हिम्मत भी नहीं होती। यह हिन्दू अस्मिता पर वैचारिक आक्रमण है।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बंगले पर पहुंचेगे बजरंगी

प्रांतीय अध्यक्ष सुनील सुडेले ने बताया कि इस सम्पूर्ण विषय में पूज्य संतो एवं जनमानस में बहुत आक्रोश है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल मध्यभारत, मुख्यमंत्री एवं वेब सीरीज के निर्देशकों से आग्रह करती है कि इस प्रकार के विषय पर निर्माण और पवित्र नामों का दुरुपयोग ना किया जाए। अपकमिंग वेब सीरीज आश्रम- 3 की शूटिंग रुकवाने बजरंगी साधू-संतों के साथ आज दोपहर 3 बजे भारत भक्ति अखाड़े महामंडलेश्वर और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को ज्ञापन सौंपेंगे।

इन पर हुई कार्रवाई, किया गिरफ्तार

एमपी नगर पुलिस ने बताया कि आश्रम थ्री की शूटिंग में उग्र प्रदर्शन कर मारपीट करने और डायेक्टर झा पर स्याही फेंकने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पहचान के बाद चार कार्यकर्ताओं को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में सेमरा अशोका गार्डन निवासी अभिजीत, भानपुर निवासी जीवन शर्मा, न्यू मार्केट निवासी दिलीप और करण बिजोरिया शामिल हैं। सभी पर 151 सीआरपीसी की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।

क्या बोले महंत हनुमानदास

अखिल भारतीय संत समिति शाखा मध्यप्रदेश के महामंत्री महंत हनुमानदास ने कहा है कि कुछ नशेड़ी गैंग गांजा गैंग के लोग प्रदेश में आकर आश्रम नाम की फिल्म बना रहे हैं। यह हमारे हिंदू धर्म और हिंदू संतों को आहत करने का काम किया जा रहा है। इसी कारण जन आक्रोस भी प्रकट हो रहा है। सरकार को अवगत कराया गया है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सभी संत इसका पुरजोर विरोध करेंगे और ऐसा विरोध करेंगे की सरकार भी समझ जाएगी कि विरोध कैसा होता है। मैं सरकार से कहना चाहता हूं इसे तत्काल प्रतिबंधित किया जाए। यह फिल्म हमारी संस्कृति और हिंदू धर्म को आहत करने वाली फिल्म हैं।

महामंडलेश्वर पुरूषोत्तमदास ने किया विरोध

दिगंबर अखाड़े के श्रीमहंत महामंडलेश्वर पुरूषोत्तमदास ने भी सोशल मीडिया पर संतों के साथ एक वीडियो वायरल किया है। उन्होंने कहा कि आज आश्रम जैसी वेब सीरिज के माध्यम से लगातार हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति के साथ साधू-संतों को आहत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर प्रशासन कोई कार्रवाई और रोकटोक नहीं कर रहा है। इसी के कारण जन आक्रोश है।

Tags

Next Story