मूर्तियों पंडाल में लगी आग के दूसरे दिन सुबह दिखा बर्बादी का मंजर, फायर ब्रिगेड भी पहुंचीं दूसरे दिन

मूर्तियों पंडाल में लगी आग के दूसरे दिन सुबह दिखा बर्बादी का मंजर, फायर ब्रिगेड भी पहुंचीं दूसरे दिन
X
साकेत नगर में देवी.देवताओं की मूर्तियों के पंडाल में शुक्रवार रात में लगी आग के दूसरे दिन सुबह फायर ब्रिगेड पहुंची और स्थिति देखी। क्योंकि 3 घंटे में भीषण आग तो काबू में आ गई थी, लेकिन चिंगारी रातभर निकलती रही।

भोपाल साकेत नगर में देवी.देवताओं की मूर्तियों के पंडाल में शुक्रवार रात में लगी आग के दूसरे दिन सुबह फायर ब्रिगेड पहुंची और स्थिति देखी। क्योंकि 3 घंटे में भीषण आग तो काबू में आ गई थी, लेकिन चिंगारी रातभर निकलती रही। 10 से ज्यादा दमकलें और टैंकरों की मदद से आग बुझाई जा सकी। आग में ही करीब चार घरेलू गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हुआ, जबकि लगभग 300 मूर्तियां जल गईं। शनिवार सुबह बर्बादी का मंजर दिखा। दोपहर में आईएसबीटी फायर स्टेशन से फिर एक दमकल मौके पर पहुंची। पंडाल के पास सुलग रही आग बुझाई जा सके। दोपहर 2 बजे दमकल मौके पर ही रही। कर्मचारियों ने बताया कि बड़े पंडाल और आसपास करीब 300 मूर्तियां रखी हुई थीं। उनके अलावा मूर्तियों के श्रृंगार करने का पूरा सामान था, जो जलकर राख हो गए। पंडाल और कारीगरों के रहने की झुग्गियों में सिलेंडर रखे थे। इनमें से चार सिलेंडर तो फूट गए।

रुई के गद्दों में शार्ट सर्किट से लगी थी आग

कर्मचारियों ने बताया कि पंडाल जिस जगह पर बना है, उसकी बाउंड्रीवॉल से ही अवैध तरीके से रुई के गद्दों की दुकान लगने लगी। इसमें अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन था। जिसमें शार्ट सर्किट होने की वजह से गद्दों में आग लग गई। इसे बुझाने के लिए पानी नहीं मिला। इस कारण यह पंडाल तक पहुंच गई और देखते ही देखते मूर्तियों से भरा पंडाल चपेट में आ गया। आगामी गणेशोत्सव और दुर्गाउत्सव के लिए यहां मूर्तियां बनाई जा रही थी।

Tags

Next Story