तीन घंटे तक अधिकारियों को इंतजार कराता रहा दुकानदार, आने के बाद जप्त हुई पॉलिथीन

तीन घंटे तक अधिकारियों को इंतजार कराता रहा दुकानदार, आने के बाद जप्त हुई पॉलिथीन
X
भोपाल। घाटखेड़ी में दोना पत्तल की दुकान पर सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल के कप प्लेट और गिलास की दुकान पर जब नगर निगम, जिला प्रशासन और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे तो दुकानदान तीन घंटे तक अधिकारियों को परेशान करता रहा, लेकिन जब अधिकारी दुकान पर ही डेरा डालकर बैठ गए तो उसे मजबूरी में दुकान खोलना पड़ी।

भोपाल। घाटखेड़ी में दोना पत्तल की दुकान पर सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल के कप प्लेट और गिलास की दुकान पर जब नगर निगम, जिला प्रशासन और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे तो दुकानदान तीन घंटे तक अधिकारियों को परेशान करता रहा, लेकिन जब अधिकारी दुकान पर ही डेरा डालकर बैठ गए तो उसे मजबूरी में दुकान खोलना पड़ी। इस दौरान दुकान और गोडाउन से सिंगल यूज प्लास्टिक के दो बड़े कार्टून और थर्माकोल की आठ बोरियां जप्त की गईं और दुकानदार पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया।?

तीन घंटे तक दुकानदार का इंतजार करते रहे अधिकारी :
विदिशा रोड स्थित घाटखेड़ी में गणपति दोना पत्तल दुकान के संचालक राजेश कुमार सेन के दुकान और गोडाउन पर जिला प्रशासन, नगर निगम और केंद्रीय प्रदूषण मंडल के अधिकारियों ने सोमवार को छापा मारा। जब इसकी जानकारी दुकानदार को मिली तो उसने अधिकारियों से कहा कि वो सूखी सेवनिया में किसी पार्टी में गया हुआ है। इस दौरान दुकानदार दुकान के बाहर ही उसका इंतजार करते रहे और 3 घंटे बाद उसके लौटने पर दुकान का ताला खुलवाया। इस दौरान दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल के कप, प्लेट और गिलास पाए गए, जिसे जप्त कर दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया।

Tags

Next Story