एक साल बाद ही साफ्टवेयर इंजीनियर ने दे दिया तलाक, बीएचएमएस की छात्रा है पत्नी

एक साल बाद ही साफ्टवेयर इंजीनियर ने दे दिया तलाक, बीएचएमएस की छात्रा है पत्नी
X
शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था पति। पत्नी भोपाल के हनुमानंगज थाने में शिकायत दर्ज करा चुकी थी। पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।

भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में बीएचएमएस फायनल ईयर की छात्रा को तीन बार तलाक कहकर पति ने संंबंध खत्म कर दिए। पीड़िता का पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और निजी बैंक में नौकरी करता है। पीड़िता ने घटना की शिकायत अयोध्या नगर पुलिस को गुरुवार देर रात की थी। पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज समेत मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसआई सुरेखा आर्मो ने बताया कि 23 साल की युवती मूलत: देवास की रहने वाली है। उसका पति इशान मंसूरी सीहोर का रहने वाला है। दोनों की एक साल पहले 29 अक्टूबर को शादी हुई थी। पीड़िता बीएचएमएस अंतिम वर्ष में है, जबकि पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इस समय निजी बैंक में सेवाएं दे रहा है। शादी के बाद से ही पति इशान उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। वह पति के खिलाफ हनुमानंगज थाने में भी शिकायत दर्ज करा चुकी थी। हनुमानगंज थाने में पति पर दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज हुआ था और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस समय पीड़िता अयोध्या नगर स्थित दुर्गेश विहार कॉलोनी में रहकर पढ़ाई कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद भी इशान उसे परेशान कर रहा है। गत 16 जून को इशान उसके दुर्गेश विहार वाले किराये के मकान पर पहुंचा था। वहां उससे मारपीट करते हुए जबरन शारीरिक संबंध बनाए और तीन बार तलाक कहकर उससे संबंध खत्म कर दिए। पीड़िता ने घटना की जानकारी मायके पक्ष को दी। मायके पक्ष के लोगों ने इशान को समझाइश देने का प्रयास किया था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया।

Tags

Next Story