मध्यप्रदेश में दबंगो के बढ़ते हौसले ! सरेआम विधवा महिला और उसकी बेटी पर चलाए लात-घुसे

मध्यप्रदेश में दबंगो के बढ़ते हौसले ! सरेआम विधवा महिला और उसकी बेटी पर चलाए लात-घुसे
X

श्योपुर। मध्यप्रदेश में चुनावी साल है सरकार जहां सुशासन की बात करती है वहीं दूसरी तरफ श्योपुर से ऐसी तस्वीर आ रही है जो सुशासन के दावों पर सवाल कड़ी करती है। यहां दबंगों के हौसले बुलंद है। मंदिर की जमीन हथियाने दबंगों ने विधवा महिला और उसकी बेटी की लात-घूसो से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए सरपंच पर भी दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसके बाद सरपंच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि यह मामला विजयपुर थाने के ग्राम पंचायत बिचपुरी का है। बताया जा रहा है कि बदमाश मंदिर की जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसको लेकर विधवा महिला और उसकी बेटी से मारपीट की गई। इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। वीडियो में दिख रहा है एक व्यक्ति लड़की की मां को धक्का देते हुए गिरा देता है, और फिर लात और घूसो से महिला की पिटाई करता नजर आ रहा है, वहीं जब बीच बचाव में उसकी लड़की जाती है तो उसे भी नहीं छोड़ता। वीडियो में दबंग बड़ी ही बेरहमी से माँ- बेटी को निर्दयता से मर रहे है।

Tags

Next Story