GWALIOR NEWS; दबंगों के हौसले बुलंद ! ग्वालियर में देर रात 2 पुलिसकर्मियों पर 5 लोगों ने किया जानलेवा हमला

GWALIOR NEWS; दबंगों के हौसले बुलंद ! ग्वालियर में देर रात 2  पुलिसकर्मियों पर 5 लोगों ने किया जानलेवा हमला
X
मध्यप्रदेश में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है। मध्यप्रदेश पुलिस जहां अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिन रात काम रही है, तो वही दूसरी तरफ कुछ मनचलों ने दो पुलिसकर्मियों को पूछताछ के दौरान बेरहमी से पीट दिया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रह है।

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंद है। मध्यप्रदेश पुलिस जहां अपराधों पर लगाम लगाने के लिए दिन रात काम रही है, तो वही दूसरी तरफ कुछ मनचलों ने दो पुलिसकर्मियों को पूछताछ के दौरान बेरहमी से पीट दिया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रह है। बता दें कि ये घटना ग्वालियर जिले के डबरा तहसील से सामने आया है। जहां पेट्रोलिंग पर निकले दो पुलिसकर्मियों पर पांच लोगों ने बात विवाद करते हुए जमकर मारपीट की और फरार हो गए। यह घटना बीते मंगलवार रात करीबन12.30 बजे की बताई जा रही है।

आरोपियों की तलाश जारी

जिसके बाद आरक्षक किशन यादव और उसके साथी ने थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी शुरू कर दी गई है। इस घटना को लेकर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि गश्त के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस के जवानों के साथ अभद्रता की गई है, इसके साथ ही उनकी मारपीट भी की। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा एवं आरक्षक के साथ मारपीट करने के चलते मामला दर्ज कर सभी की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story