चलती बस की कमानी टूटी, पीछे का एक्सल चारों पहियों समेत सड़क पर गिरा, बस की बॉडी पीछे घिसट गई

चलती बस की कमानी टूटी, पीछे का एक्सल चारों पहियों समेत सड़क पर गिरा, बस की बॉडी पीछे घिसट गई
X
रीवा से सतना जा रही चलती बस का पीछे एक्सल, जो दोनों ओर के चारों पहियों को जोड़े था, वह कमानी टूटने से सड़क पर नीचे जा गिरा। चारों टायर मय डिफरेंसियेटर व एक्सल के सड़क पर पीछे छूट गए। जिससे बस का पिछला हिस्सा सड़क पर घिसटने लगा

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। रीवा जिले के चोरहटा थाना इलाके में बनकुईया के पास सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। रीवा से सतना जा रही चलती बस का पीछे एक्सल, जो दोनों ओर के चारों पहियों को जोड़े था, वह कमानी टूटने से सड़क पर नीचे जा गिरा। चारों टायर मय डिफरेंसियेटर व एक्सल के सड़क पर पीछे छूट गए। जिससे बस का पिछला हिस्सा सड़क पर घिसटने लगा। क्योंकि बस आगे को बढ़ रही थी। गनीमत रही कि बस बहुत तेज गति से नहीं दौड़ रही थी, वरना उसमें आग लगने की संभावना बन जाती। रीवा एसपी नवनीत भसीन ने हरिभूमि से चर्चा में पुष्टि की कि हादसा होते-होते टल गया, सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

चोरहटा थाना टीआई विद्या वारिधि तिवारी ने हरिभूमि को बताया कि सोमवार को रीवा से सतना जा रही बस जब बनकुईया के पास पहुंची तो उसका पीछे का एक्सल टूट गया। जिससे चारों पहिए सड़क पर पीछे छूट गए और बस आगे बढ़ गई। परिहार ट्रेवल्स की इस बस के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल बे्रक लगाए। वरना हादसा बड़ा हो जाता।

कोई कुछ समझ ही नहीं पाया क्या हुआ :

ऐसी यह पहली घटना थी कि चलती बस के पीछे के हिस्से के चारों पहिए नीचे जा गिरे। जानकार बताते हैं कि ऐसा कमानी टूटने पर ही संभव होता है। जब यह हादसा हुआ तो बस में सवार यात्री समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ। जबकि ड्राइवर की समझ में आ गया कि पीछे के पहिये निकल गए।

कबाड़ा बसें, जिनकी फिटनेस चेक नहीं होती :

किसी बस की दोनों कमानी टूट जाएं और चारों पहिए एक्सल समेत निकल जाएं, ऐसा आमतौर पर होता नहीं है, लेकिन यह हादसा प्रमाणित करता है कि बस की हालत आंतरिक तौर पर अच्छी नहीं थी। वरना इस तरह से पहिए निकल ही नहीं सकते। सूत्र बताते हैं कि रीवा इलाके की कुछ बसों की फिटनेस समय पर चेक नहीं कराई जाती। जिसके कारण यात्रियों की जान पर बन आती है।

------------

Tags

Next Story