राज्य सरकार ने देर रात बदल दिए 7 जिलों के कलेक्टर, गृह मंत्री के संबंधी भोपाल कलेक्टर लवानिया का भी तबादला

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को देर रात 7 जिलों के कलेक्टर बदल दिए। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को हटाकर एमडी जल निगम बनाया गया है। लवानिया को करीब तीन साल होने वाले थे। उन्हें गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बताया जाता है। मुख्यमंत्री के अपर सचिव व पर्यटन निगम के एमडी कौशलेंद्र विक्रम सिंह को लवानिया की जगह भोपाल जिले की कमान सौंपी गई है। जबकि रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को हटाकर महिला व बाल विकास विभाग में उप सचिव बनाया गया है। उनके पास वाणिज्यिक कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
19 आईएएस के तबादला आदेश हुए जारी
सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक ने 19 आईएएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए है। यह सभी अधिकारी वर्ष 2010 से लेकर वर्ष 2019 बैच के हैं। कुछ आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। जिन कलेक्टरों के तबादले किए गए हैं, उनमें से कुछ को लेकर कई तरह की शिकायतें थी। तभी से इन कलेक्टरों को हटाने की सुगबुगाहट चल रही थी। देर रात फिर सरकार ने अादेश जारी कर उन सभी को हटा दिया। सीईओ राेजगार गारंटी परिषद श्रीमती सूफिया फारूकी वली को एमडी हस्तशिल्प एवं कथकरघा विकास निगम भोपाल पदस्थ किया गया है। श्रीमती सूफिया भोपाल के आईजी रहे इरशाद वली की पत्नी हैं। उन्हें सौम्य स्वभाव का माना जाता है। इसीतरह दिनेश जैन को शाजापुर से हटाकर कलेक्टर नीमच बनाया गया है। जबकि नगर निगम इंदौर की आयुक्त व मेट्रो रेल कंपनी इंदौर की एएमडी श्रीमती प्रतिभा पाल को कलेक्टर रीवा बनाया गया है। मंडल कलेक्टर हर्षिका सिंह को भी हटाया गया है। उन्हें आयुक्त नगर निगम इंदौर बनाया गया है। उनके पास भी मेट्रो रेल कंपनी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
तन्वी हुड्डा को कलेक्टर झाबुआ बनाया
झाबुआ कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह को हटाकर अपर आयुक्त वाणिज्ियक कर इंदौर व अपर आयुक्त इंदौर संभाग बनाया गया है। जबकि मयंक अग्रवाल को कलेक्टर नीमच से हटाकर कलेक्टर दमोह बनाया गया है। दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को सीईओ रोजगार गारंटी परिषद भोपाल, आयुक्त नगर निगम ग्वालियर किशोर कुमार कन्याल को कलेक्टर शाजापुर बनाया गया है। अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर सुश्री तन्वी हुड्डा को कलेक्टर झाबुआ बनाया गया है। डॉ. सलोनी सिडाना को कलेक्टर मंडला बनाया गया है। सीईओ जिला पंचायत सीहोर हर्ष िसंह को आयुक्त नगर िनगम ग्वालियर, सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर आशीष तिवारी को सीईओ जिला पंचायत सीहोर बनाया गया है। अपर कलेक्टर ग्वालियर जयति सिंह को सीईओ जिला पंवायत जबलपुर, सीईओ जिला पंचायत बालाघाट विवेक कुमार को सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर, उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर को सीईओ आगर मालवा व अक्षत जैन को एसडीओ राजस्व छतरपुर बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS