Dabra Viral video : है डबरा वायरल वीडियो का सच, मामले में जारी है सियासत, विधायक ने दी सफाई

डबरा। चुनाव के समय सबसे अधिक राजनीतिक हथकंडे अपनाए जाते हैं। इसके चलते अभी डबरा में भी राजनीति अलग ही मोड़ पर दिखाई दे रही है। दो दिन पहले डबरा के युवाओं ने विधायक सुरेश राजे की अर्थी निकाली थी। जिसका वीडियो भी वायरल किया गया था। इस अर्थी के पलटवार के तौर पर विभायक सुरेश राजे ने कहा है कि, जिन लोगों ने यह प्रदर्शन किया है वे कोई डबरा की जनता नहीं बल्कि भू-माफिया, ड्रग्स माफिया ऐर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग थे।
उनका कहना है क ये वह लोग हैं जो इस बाक से हरे हुए हैं कि सुरेश विधायक न बन जाए। उन्हें हर हे कि अगर कांग्रेस आ गई तो हमारी शामत आ जाएगी। जिससे हमारे सभी धंधे खत्म हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने दबंगता से कहा कि ये लोग चाहे जितना जोर लगा लिं सुरेश राजे इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। साथ ही उनका कहना है कि हमारी पार्टी के कुछ लोग भाजपा के लोगों से मिले हुए हैं, जो मुझे बदनाम करने और टिकट कटवाने की कोशिश में हैं। वहीं सुरेश राजे ने कहा कि मेरा टिकट फाइनल है, मैं डरने वाला नहीं हूं, जनता पर मुझे पूर्ण विश्वास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS