टीटी बनकर राजधानी एक्सप्रेस में कर दिया महिला यात्री का पर्स पार

टीटी बनकर राजधानी एक्सप्रेस में कर दिया महिला यात्री का पर्स पार
X
नकली टीटीई बनकर राजधानी एक्सप्रेस चोरी कर रहे संदिग्ध को आरपीएफ ने पकड़ा

भोपाल। ट्रेनों में नकली टीटीई बनकर टिकट चेकिंग करने के तो कई मामले देखे है। लेकिन अब कुछ ऐसे लोग भी सामने आ रहे है। जो नकली टीटीई बनकर चोरी कर रहे है। ऐसा ही एक मामला गाड़ी संख्या 01222 निजामुद्दीन-सीएसटी राजधानी एक्सप्रेस में देखने को मिला। दरअसल भोपाल आरपीएफ थाने में तैनात आरक्षक प्रमोद सेतिया,आरक्षक मुकेश कुमार नेहरा की ड्यूटी राजधानी एक्सप्रेस में लगी थी। वह भोपाल से ट्रेन लेकर जा रहे थे। ट्रेन जब भोपाल-जलगांव सेक्शन पर चल रही थी। इसबीच ट्रेन के ए-3 कोच में टीटी की ड्रेस पहने एक व्यक्ति नजर आया। जोकि आरपीएफ स्टॉफ को देखन में संदिग्ध लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम उमाकांत सिंह पुत्र माता चरण सिंह 48 साल विंध्याचल जिला मिर्जापुर यूपी बताया। संदेश होने पर स्टॉप ने गहनता व चेकिंग करने पर उसके पास से एक लेडीज पर्स,एक एमआई कंपनी का स्मार्ट फोन आदि मिला। साथ ही एटीएम कार्ड व 50 हजार रुपए नगद एक चाबी और सोने की चैन मिली। इस संबंध में जब नकली टीटी संतोष जनक जवाब नहीं दे सका। तो उसको पकड़कर जीआरपी पुलिस को सौप दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी के लिए टीटीई की ड्रेस पहनकर चोरियां करता था। तो वहीं जिस महिला यात्री का पर्स व अन्य सामग्रीय चोरी की थी। उन्हें सौंप दिया गया।

Tags

Next Story