मध्यप्रदेश में 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जय अंबे का कमाल, जानिए, किनसे, क्यों मांग रही 25 हजार रुपए

मध्यप्रदेश में 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जय अंबे का कमाल, जानिए, किनसे, क्यों मांग रही 25 हजार रुपए
X
प्रदेश में 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली नई कंपनी जय अंबे काम शुरू करने के पहले ही विवादों में आ गई। छत्तीसगढ में शव वाहनों के नाम पर एंबुलेंस का ठेका लेने के आरोपों के बाद अब प्रदेश में नौकरी के लिए 25 हजार रुपए की मांग के आरोप लग रहे हैं। दरअसल, कंपनी में क्रू मेंबर्स सहित अन्य पदों के लिए इंटरव्यू चल रहे हैं। साक्षात्कार देने पहुंचे कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जो पुरानी 108 एंबुलेंस संचालन कर्ता कंपनी जिकित्जा हेल्थ केयर और जीवीके में काम कर चुके है। इन कर्मचारियों का आरोप है कि जय अंबे कंपनी पेशेंट केयर ट्रेनिंग के नाम पर 17 से 25 हजार रुपए तक का डीडी मांग रही है। कर्मचारियों का कहना है कि वे दस साल से यही काम कर रहे हैं, तो उन्हें फिर से ट्रेनिंग की क्या जरूरत।

भोपाल। प्रदेश में 108 एंबुलेंस का संचालन करने वाली नई कंपनी जय अंबे काम शुरू करने के पहले ही विवादों में आ गई। छत्तीसगढ में शव वाहनों के नाम पर एंबुलेंस का ठेका लेने के आरोपों के बाद अब प्रदेश में नौकरी के लिए 25 हजार रुपए की मांग के आरोप लग रहे हैं। दरअसल, कंपनी में क्रू मेंबर्स सहित अन्य पदों के लिए इंटरव्यू चल रहे हैं। साक्षात्कार देने पहुंचे कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जो पुरानी 108 एंबुलेंस संचालन कर्ता कंपनी जिकित्जा हेल्थ केयर और जीवीके में काम कर चुके है। इन कर्मचारियों का आरोप है कि जय अंबे कंपनी पेशेंट केयर ट्रेनिंग के नाम पर 17 से 25 हजार रुपए तक का डीडी मांग रही है। इन कर्मचारियों का कहना है कि वे दस साल से यही काम कर रहे हैं, तो उन्हें फिर से ट्रेनिंग की क्या जरूरत।

फाउंडेशन के नाम पर मांगा डिमांड ड्राफ्ट

कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी के अधिकारी डिमांड ड्राफ्ट जय अंबे नहीं बल्कि किसी अन्य फाउंडेशन के नाम पर मांग रहे हैं। कर्मचारियों ने जब इसका कारण पूछा तो अधिकारियों ने इंकार कर दिया। मालूम हो कि जय अंबे राजधानी में बीसीएलएल बसों का संचालन करती है। इसमें भी गड़बडि़यों के कई आरोप लग चुके हैं।

कर्मचारियों की बढ़ाई जाएगी स्किल

जय अंबे के अधिकारी इस पर बात करने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि पीआरओ अमित कुमार का कहना है कि कंपनी कर्मचारियों के स्किल डवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग का आयोजन कर रही है। इसके लिए कंपनी का स्किल डवलपमेंट इंस्टीट्यूट है, जहां कर्मचारियों को रहने और भोजन की व्यव्स्था भी होगी। इसमें सॉफ्टवेयर की जानकारी के साथ बेहतर पेशेंट केयर भी बताया जाएगा।

संचालन में हो रही देर

कंपनी को मप्र में काम शुरू करने मंे एक महीना और लगेगा। कंपनी को दिसंबर में जिकित्जा से हैंडओवर कर एंबुलेंस की शुरूआत करनी थी, लेकिन कंपनी अब तक काम पूरा नहीं कर पाई । अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च तक ही नई कंपनी काम की शुरूआत कर सकती है।

Tags

Next Story