त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल करने का काम शुरू, जानिए कहां जमा हो रहे किस पद के नामांकन

भोपाल l त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के लिए राजधानी सहित प्रदेश भर में सोमवार 30 मई से नाम निर्देशन-पत्र लिये जाने का काम शुरू कर दिया गया हैl जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए नाम निर्देशन-पत्र 6 जून तक ही जमा किये जा सकेंगे। इस बार ऑनलाइन नामांकन फार्म जमा करने की सुविधा नहीं दी गई है। दावेदार फार्म सिर्फ ऑफलाइन ही जमा कर सकेंगे।
चुनाव की तैयारिंयां पूरी
भोपाल में पहले चरण में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैl फंदा-बैरसिया जनपद की कुल 222 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। सरपंच और पंच पदों के लिए नामांकन फार्म लेने या जमा करने के लिए 32 जगह तय की गई है। जनपद के लिए एसडीएम ऑफिस में व्यवस्था रहेगी तो जिपं सदस्य के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट ऑफिस में लिये जाएंगे।
बैरसिया और हुजूर में यह रहेगी व्यवस्था
बैरसिया में सरपंच और पंच के नामांकन पत्र लेने और जमा करने के लिए 15 सेक्टर बनाए गए हैं। यहां पर एआरओ बैठेंगे। जनपद सदस्य के लिए एसडीएम ऑफिस में नामांकन लिए जाएंगे। हुजूर में सरपंच-पंच के लिए 17 जगह पर नामांकन लिये जाएंगे। जनपद सदस्यों के लिए एसडीएम ऑफिस में फार्म लिये जाएंगे।
जिला मुख्यालय और विकासखण्डों में लिये जाएंगे नामांकन
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों से 52 जिला मुख्यालय, 313 विकासखण्ड मुख्यालय और 2780 क्लस्टर (ग्राम पंचायतों के समूह) में नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग/ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला मुख्यालय, जनपद पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय और सरपंच एवं पंच के लिये विकाखण्ड मुख्यालय एवं क्लस्टर स्तर पर नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 771, सरपंच के 22 हजार 921 और पंच के 3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिये नाम निर्देशन-पत्र लिये जाएंगे।
14 जुलाई को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य की घोषणा, 15 को जिपं सदस्यों की
- पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को की जाएगी। प्रथम चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। मतगणना, मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतदान केन्द्र पर ही की जाएगी।
यह रहेगी चुनाव की प्रक्रिया
- प्रथम चरण के चुनाव के लिए 30 मई 2022 से नामांकन पत्र मिलेंगे।
- नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून रहेगी।
- पत्रों की जांच 7 जून को सुबह 10.30 बजे से होगी।
- 10 जून को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
- 10 जून को नाम वापसी के ठीक बाद चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी। उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS