भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम पूरा: एयर कॉन्कोर्स व ट्रेवलेटर से जुड़ा,मई के अंत तक एफओबी जुड़ते ही यात्रियों को मिल सकेगी सौगात

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन से होकर रेल यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों के लिए मई के अंत से सफर और आसान हो जाएगा। स्टेशन पर प्रवेश करने और बाहर निकलने में आसानी होगी। यह सहूलियत रानी कमलापति स्टेशन की तरह स्टेशन की नई बिल्डिंग में बढ़ाई गई सुविधा के चलते होगा। नए भवन का काम पूरा हो गया। साथ ही एयर कॉन्कोर्स व ट्रेवलेटर से जुड़ा दिया गया है। अब सिर्फ फुटओवर ब्रिज 'एफओबी' से जोड़ा जाना बाकी है। इसके जुड़ते ही यात्रियों की यह सौगत मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस भवन बीते चार वर्षों से बनाया जा रहा है। जिसमें यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यह भवन भोपाल स्टेशन को पुन: विकसित करने की योजना के तहत बनाया जा रहा है। इसके पहले प्लेटफार्म—छह की तरफ तीन मंजिला भवन बनाया जा चुका है जिसमें टिकट काउंटर आदि सुविधा शुरू हो चुकी है।
बीना छोर की तरफ होगा नए भवन का विस्तार
प्लेटफार्म—एक की तरफ बनाए जा रहे नए भवन का विस्तार किया जाएगा। यह काम तीन अलग—अलग चरणों में होगा। ये भवन भोपाल स्टेशन के बीना छोर की तरफ बनाए जाएंगे। अभी इस ओर रेलवे के पुराने दफ्तर हैं जो प्लेटफार्म से सटे हुए हैं। इन्हें तोड़ा जाएगा और नया निर्माण किया जाएगा। े
यात्रियों को होगी आसानी
नए भवनों में आधुनिक वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा, बहु उपयोगी स्टाल होंगे। यात्रियों के लिए बड़े आकार की एलईडी स्क्रीन होंगी जो सूचनाओं देने का काम करेंगी। यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक आसान बनाया जाएगा। पूछताछ केंद्र का जरूरत के हिसाब से विस्तार होगा। बैठक व्यवस्था को अधिक आसान बनाने की कोशिशें की जाएंगी। अभी ज्यादातर यात्री प्लेटफार्मों पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते हैं। इन यात्रियों के लिए नए भवनों के बनने के बाद उनके अंदर स्टील की कुर्सियां लगाईं जाएंगी।
2250 यात्री बैठ सकेंगे
नई बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर एक मिनी एयर कॉन्कोर्स बनाया गया है। जिसमें लगभग 2250 यात्रियों के एक साथ बैठने की सुविधा रहेगी। रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर यहां ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम्स और कैफेटेरिया सहित गेमिंग जोन की सुविधा रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS