इंदौर की खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने गए वारिश पठान के मुंह पर कालिख पोत कर युवक हुआ गायब

इंदौर की खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने गए वारिश पठान के मुंह पर कालिख पोत कर युवक हुआ गायब
X
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक बड़ी घटना हो गई। यहां की खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने गए एआईएमआईएम नेता वारिश पठान के मुंह पर एक युवक ने कालिख पोत दी। यह युवक पीछे से आया और वारिश के चेहरे पर कालिख पोत कर गायब हो गया। वारिश पठान एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुंबई के पूर्व विधायक हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक बड़ी घटना हो गई। यहां की खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने गए एआईएमआईएम नेता वारिश पठान के मुंह पर एक युवक ने कालिख पोत दी। यह युवक पीछे से आया और वारिश के चेहरे पर कालिख पोत कर गायब हो गया। वारिश पठान एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुंबई के पूर्व विधायक हैं।

विवादों से रहा है वारिश का नाता

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान का विवादों से नाता रहा है। भड़काऊं भाषण देने एवं समाज का सौहार्द बिगाड़ने केा लेकर उनके खिलाफ कई जगह प्रकरण दर्ज हैं। इस घटना को इसी की परिणति माना जा रहा है। हालांकि पुलिस संबंधित युवक की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story