कटारा थाने के हवालात में युवक ने किया था आत्मदाह, तत्कालीन टीआई, और तीन पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

कटारा थाने के हवालात में युवक ने किया था आत्मदाह, तत्कालीन टीआई, और तीन पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
X
कटारा हिल्स थाने के लॉकर में तीन साल पूर्व वर्ष 2019 में कैदी की मौत के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी और दो प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण ज्यूडिशियल इन्क्वायरी के बाद दर्ज किया गया। इन्क्वायरी में यह बात सामने आई कि लॉकअप में बंद कैदी की सुरक्षा नियमों में बड़ी चूक की गई थी और कैदी ने कंबल में आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था।

भोपाल। कटारा हिल्स थाने के लॉकर में तीन साल पूर्व वर्ष 2019 में कैदी की मौत के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी और दो प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण ज्यूडिशियल इन्क्वायरी के बाद दर्ज किया गया। इन्क्वायरी में यह बात सामने आई कि लॉकअप में बंद कैदी की सुरक्षा नियमों में बड़ी चूक की गई थी और कैदी ने कंबल में आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था।

जानकारी के अनुसार कटारा हिल्स पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट की धाराओं में राजकुमार उर्फ आर के परमार पिता प्यारेलाल परमार (25) पुरानी वस्ती, बागमुगालिया पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश करना था, लेकिन इससे पहले ही हवालात में उसने कंबल में आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था। गंभीर रूप से झुलसे राजकुमार को पुलिस ने हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अभिरक्षा में कैदी की मौत के बाद ज्युडिशियल इन्क्वायरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा की गई थी। इन्क्वायरी में यह बात सामने आई कि राजकुमार की मौत पुलिस अभिरक्षा में हुई थी। थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ था। लिहाजा कैदी सुरक्षा के नियमों में लापरवाही बरतने के कारण तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक के एल दांगी, तत्कालीन प्रधान आरक्षक भानू प्रताप, प्रधान आरक्षक सुभाष त्यागी और आरक्षक राघवेंद्र पर धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Tags

Next Story